UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में सभी पार्टियां जनता के बीच जा रही हैं. सपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुमैया राणा अमरोहा पहुंचीं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आने बाला समय सपा का है जिसमें अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेगे. असदुद्दीन ओवैसी के दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि वे एक ही कम्युनिटी को बहका रहे हैं. मैं पूछना चाहती हूं कि उन्होंने पूरे देश में कोई ऐसा योगदान मुसलमानों को दिया हो तो बताएं. ओवैसी सिर्फ बीजेपी आरएसएस कि मानसिकता पर चलने बाले हैं वे मुस्लिम आरएसएस की बी टीम चला रहे हैं.


अखिलेश ज्यादा हिंदूवादी- सुमैया
बता दें कि अमरोहा पहुंची सुमैया राणा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जो ये टोपी का लाल रंग है ये शुभ का संकेत है, शुभ काम का प्रतीक है. बीजेपी ने झूठ बोलकर सत्ता पाई थी. अखिलेश यादव बीजेपी से जायदा हिन्दूवादी हैं. उन्हें नहीं लगता कि मैं प्रूफ दूं.


लिस्ट दो तीन फेज में आएगी- सुमैया
सपा नेता ने कहा कि अखिलेश यादव रोजगार, महिलाओं पर अत्याचार, दलितों के शोषण पर बात करते हैं. लिस्ट घोषित होने पर उन्होंने कहा कि दो तीन फेज में लिस्ट आएगी. बीजेपी के आज से शुरू किये गए जनसम्पर्क अभियान पर उन्होंने कहा कि कोविड काल मे लाशें तैरती रहीं, दूसरे देश की फोटो लगाकर विकास दिखाएंगे. आखिरी समय में फोटो खिचायेंगे पांच किलो चावल फ्री में देंगे.


ओम प्रकाश राजभर हमारे साथ- सुमैया
सपा नेता ने कहा कि मायावती चुनाव क्यों नहीं लड़ना चाहती हैं. बीजेपी धर्म, जाति का कार्ड खेलती है. निश्चित तौर पर सपा की सरकार आएगी. महिलाओं की क्या भागीदारी होगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि महिलाओं को जितना सम्मान हमारी सरकार में मिला उतना किसी सरकार में नहीं मिला. आने बाले वक्त में और बेहतर सम्मान मिलेगा. उन्होंने कहा कि ओम प्रकाश राजभर फिलाहल हमारे साथ हैं. राजनीति में ये चलता है. 


ये भी पढ़ें:


Uttarakhand Election 2022: कोरोना से नहीं बल्कि इस वजह से टेंशन में हैं नेता, चुनाव आयोग से लगाई गुहार


UP Election 2022: योगी कैबिनेट से इस्तीफे के बाद अपनों के निशाने पर आए स्वामी प्रसाद मौर्य, अखिलेश बोले- सपा में स्वागत है