Amroha's Anjali returned from Ukraine: यूक्रेन (Ukrain) और रूस (Russia) में तनाव के बीच वहां रहने वाले भारतीय छात्रों ने वापसी शुरू कर दी है. इन्हीं छात्रों में से एक यूपी के अमरोहा (Amroha) की रहने वाली एमबीबीएस की छात्रा अजंलि सिंह भी हैं जो हाल ही में यूक्रेन से अपने वतन, अपने शहर लौट आईं है. अंजलि की घर वापसी पर उनके परिवार ने राहत की सांस ली. अंजलि से एबीपी गंगा ने जब बात की तो उन्होंने कहा कि अब भी यूक्रेन में कई ऐसे छात्र हैं जो फंसे हुए हैं. हवाई जहाज की टिकट बहुत महंगी है जिसकी वजह वो भारत वापस नहीं आ पा रहे हैं.


घरवालों ने ली राहत की सांस


अंजलि जब अमरोहा नगर में अपने घर पहुंची तो घरवालों की खुशी देखने लायक  थी. उन्होंने  अपनी बेटी के माथे पर तिलक लगाकर स्वागत किया और मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया. अंजलि ने वहां फंसे लोगों का दर्द बयां करते हुए कहा कि हम अपने कॉलेज के हॉस्टर में ऑनलाउन क्लासेस ले रहे थे. वहां अब भी कई भारतीय छात्र रहने को मजबूर हैं क्योंकि फ्लाइट का टिकट बहुत ज्यादा महंगा है. अंजलि 2020 में एमबीबीएस की पढ़ाई करने गई यूक्रेन गईं थी. लेकिन पिछले कुछ समय से वहां के हालात ठीक नहीं है. 


अंजलि की भारत सरकार से अपील


यूक्रेन पर मंडराते युद्ध के हालात में अंजलि खुद को लेकर काफी चिंतित महसूस कर रही थी इधर परिवार को भी उनकी चिंता सता रही थी. उन्होंने कहा कि उनके साथ बहुत सारे छात्र वापस आ चुके हैं लेकिन अब भी कई ऐसे हैं जो आर्थिक तंगी की वजह से फंसे हुए हैं. अंजलि ने भारत सरकार से फ्लाइट का किराया कम करने की भी मांग की ताकि आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे भी अपने वतन, अपने घर वापस लौट सके. उन्होंने कहा कि वैसे तो अभी उनकी ऑनलाइन क्लास चल रही है लेकिन अगर हालात जल्द नहीं सुधरते हैं तो उनके भविष्य पर भी खतरा मंडरा सकता है. 


ये भी पढ़ें- 


UP Election: BJP विधायक ने कान पकड़कर लगाई उठक-बैठक, जनता से इस बात के लिए मांगी माफी


UP Election 2022: कांग्रेस नेता Imran Pratapgarhi का PM Modi पर शायरना तंज, हिजाब मुद्दे पर कही ये बात