Amroha Lottery: कहते हैं किस्मत पलटने में वक्त नहीं लगता, ऐसा ही हुआ अमरोहा के एक टेलर के साथ, जिसकी रातों रात ऐसी किस्मत पलटी कि उस पर धन वर्षा होने लगी. महज 500 रुपये के टिकट में टेलर के घर में छप्पर फाड़ कर धन बरसा और उसकी ढाई करोड़ की लॉटरी लग गई. इस खबर के बाद से ही उसके घर में जश्न का माहौल है. पंजाब में लॉटरी कार्यालय में कागजी कार्रवाई के बाद टेलर को जल्द ही ढाई करोड़ की रकम सौंप दी जाएगी. लॉटरी जीतने वाला टेलर दिल्ली की एक कंपनी में कपड़ा कटिंग का काम करता है.


अमरोहा के थाना गजरौला के शिवपुरी माल गोदाम के पास की रहने वाले दिनेश सैनी की रातों-रात किस्मत चमक गई. दिनेश दिल्ली के गांधीनगर में कपड़ा काटने का काम करता है. कुछ दिन पहले ही उसने पंजाब के लुधियाना से 500 में एक लॉटरी का टिकट खरीदा था और उसी लॉटरी के नंबर ने दिनेश को एक मामूली टेलर से अचानक करोड़ों का मालिक बना दिया. उसकी ढाई करोड़ की लॉटरी लगी है. ये रकम लुधियाना की कंपनी द्वारा कागजी कार्रवाई के बाद दिनेश को सौंप दी जाएगी.


टेलर की लगी ढाई करोड़ की लॉटरी


इस खबर के बाद जहां दिनेश सैनी के परिवार में खुशी का माहौल है तो वहीं अब टेलर के घर में बधाई देने वालों का तांता लग गया है. दिल्ली का रेडिमेड गारमेंट्स की शॉप पर कपड़ा कटिंग मास्टर का काम करने वाले दिनेश की किस्मत खुलने के बाद अब उनकी पत्नी और ससुराल वाले भी खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. 


दिनेश सैनी की पत्नी प्रीति सैनी ने बताया कि उनके पति ने होली बंपर की लॉटरी की टिकट खरीदी थी. इससे पहले भी उन्होंने चार से पांच बार लॉटरी टिकट खरीदी थी, एक बार वो लॉटरी जीते भी थे लेकिन किसी वजह से कागजी कार्रवाई पूरी नहीं होने के चलते उन्हें पैसे नहीं मिल पाए थे. लेकिन इस बार उनके पति के नाम से लॉटरी निकली है. ये रकम अब सीधे उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होगी. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: इस बीजेपी सांसद को स्वामी प्रसाद मौर्य ने बताया अपना फेवरेट, जानें क्या बोले सपा नेता?