Amroha Crime: अमरोहा के एक गांव के बाहर एक युवती का संदिग्ध परिस्थितियों में एक पेड़ से शव लटका मिला, जिसकी सूचना मिलते ही इलाके में दहशत फैल गई. मामला अमरोहा जनपद के रहरा थाना क्षेत्र के गावं खुशालपुर का है, जहां एक किशोरी का शव पेड़ से लटका हुआ मिला. ग्रामीणों ने तुरंत इस मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की. पूछताछ में कुछ लोगों ने बताया कि वे सुबह-सुबह जंगल की तरफ टलहने जा रहे थे तभी उन्हें किशोरी का शव पेड़ पर लटका हुआ दिखाई दिया.
लड़की की मौत पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
किशोरी की मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया. जवान बेटी की मौत पर परिवार का रो- रोकर बुरा हाल है. जब पुलिस ने घर वालों से पूछताछ की तो लड़की के पिता झंडू ने बताया कि वह रात को ही घर छोड़कर चली गयी थी, पता नहीं ऐसी क्या बात हुई जिसकी वजह से वह घर छोड़कर निकल गई.
पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
वहीं इस पूरे मामले पर हसनपुर अमरोहा के सीओ सतीश चंद्र पांडेय का कहना है कि आज सुबह प्रात: लगभग 8 बजे हमें किसी व्यक्ति ने फोन पर मामले की सूचना दी कि गांव खुशालपुर में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है. उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर ही पता चल सकेगा कि लड़की ने आत्महत्या की है या उसे किसी ने मारा है.
यह भी पढ़ें: