Amroha: अमरोहा में MLA महेंद्र खड़कोवंशी पर जमीन कब्जाने का आरोप, पीड़ित परिवारों ने दिया धरना
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में विधायक महेंद्र खड़कवंशी पर ग्रामीणों ने जमीन और मकान हड़पने का आरोप लगाया है. वे इसका विरोध करते हुए कलेक्ट्रेट ऑफिस के बाहर धरना दे रहे हैं.
UP News: उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा (Amroha) के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के कालका वाली डागरोली गांव के तीन परिवारों ने विधायक महेंद्र खड़कवंशी (Mahendra Khadakvanshi) और उनके साथियों पर उनका पैतृक मकान और 10 बीघा जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया है. पीड़ितों ने भू-माफियाओं के खिलाफ कलेक्ट्रेट के पास धरना शुरू किया. उन्होंने कहा कि अगर उनकी संपत्ति को कब्जे से मुक्त नहीं कराया गया तो वे खुदकुशी कर लेंगे.
तीन दिन से अधिकारियों के चक्कर लगा रहे पीड़ित
फिलहाल पुलिस ने अभी तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है. उनका आरोप है कि किसी अधिकारी ने उनकी सुध तक नहीं ली है. उनका कहना है कि रात के अंधेरे में पुलिस ने मकान पर कब्जा करा दिया. तीन दिन से पीड़ित परिवार अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है. पीड़ित परिवार ने डीएम के दफ्तर कार्रवाई की मांग को लेकर धरना देना शुरू कर दिया.
Saharanpur News: जंगल में पेड़ काटने के दौरान लगा बिजली का करंट, तीन युवकों ने मौके पर ही तोड़ा दम
पीड़ित परिवारों ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप
कालका वाली डागरोली के ग्रामीण आज कलेक्ट्रेट पहुंचे. उन्होंने बताया कि वे पंजाब में रहकर काम करते हैं. 10 बीघा जमीन के कुछ हिस्से में मकान भी बना हुआ है. उन्होंने कहा कि उनकी मौजूदगी में उनकी जमीन और मकान पर गांव के दबंग लोगों ने कब्जा कर लिया, जिसकी शिकायत स्थानीय थाने में जाकर की तो पुलिस ने भी कोई कार्रवाई नहीं की बल्कि उनका ही साथ दिया. इसी वजह से उन्होंने आज न्याय पाने के लिए कलेक्ट्रेट में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया है. उनका कहना है कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वे पेट्रोल छिड़कर आत्मदाह कर लेंगे. इस पूरे मामले में क्षेत्र अधिकारी सत्येंद्र ने बताया कि थाना हसनपुर के डगरोली में मकान कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था. मौके पर पहुंचकर आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर दोनों पक्षों के विरुद्ध 151 में की कार्रवाई की गई थी. माननीय न्यायालय में अपना पक्ष रखने को कहा गया है.
ये भी पढ़ें -