Double Murder In Amroha: अमरोहा के गजरौला क्षेत्र थाना में दोहरे हत्याकांड से सनसनी मच गई. हथियारबंद बदमाश नौकर समेत दो लोगों की हत्या कर फरार हो गए. दोहरे हत्याकांड का कारण जमीन विवाद माना जा रहा है. वारदात की सूचना पर पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने डॉग स्क्वॉड की टीम के साथ घटनास्थल का मुआयना किया. उन्होंने आश्वासन दिया कि घटना का खुलासा जल्द कर लिया जाएगा. पुलिस इस मामले को आपसी रंजिश से जोड़कर देख रही है


जमीन विवाद में दोहरा हत्याकांड


मेरठ निवासी मिंटू खेत पर बने कमरे में नौकर के साथ सो रहा था. रात के अंधेरे में आए अज्ञात बदमाशों ने मिंटू और नौकर की धारदार हथियार से हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. सुबह दूध देने वाला फार्म पर पहुंचा. खून से सनी लाश को देखकर दूधवाला सन्न रह गया. उसने ग्रामीणों को मौके पर सूचना देकर बुलाया. पुलिस को भी वारदात की जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया. शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.


अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस


डॉग स्क्वॉड की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं. बताया जा रहा है कि गंगा खादर इलाके में जमीन का विवाद कुछ दिन पहले भी हुआ था. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि गंगा किनारे पट्टे की जमीन पर बाहर के किसान खेती करने आते हैं. मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि थाना गजरौला क्षेत्र से नदी किनारे दो लोगों का शव बरामद किया गया है. शवों को देखकर अंदाजा है कि हत्या को धारदार हथियार से अंजाम दिया गया है. पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने आश्वासन दिया कि अपराधी जल्द से जल्द पकड़े जाएंगे. 


UP Politics: 'दबे कुचले लोगों के साथ हो रही नाइंसाफी', सपा सांसद बोले- जातीय गणना से होगा फायदा