अमरोहा में निर्माणाधीन सिनेमाघर की गिरी दीवार, 2 की मौत, छह घायल, सीएम योगी ने जताया शोक
अमरोहा (Amroha) में रविवार को निर्माणाधीन सिनेमाघर की दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है. सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है.
UP News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा (Amroha) में रविवार को निर्माणाधीन सिनेमाघर में हुए हादसे का सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने संज्ञान लिया है. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि छह लोग मलवे में दबने के कारण घायल हुए गए. सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है. इसके अलावा हादसे में घायलों का समुचित उपचार कराने का निर्देश दिया है.
ये घटना अमरोहा नगर कोतवाली क्षेत्र की है, जब सिनेमाघर की दीवार गिरी उस वक्त वहां मजदूर काम कर रहे थे. लेकिन अचानक हुए इस हादसे के कारण मजदूरों को भागने का वक्त नहीं मिला और कई मजदूर उसके मलबे में दब गए. मजदूरों के मलबे में दबने के कारण दो मजदूरों की मौत हो गई. इसके अलावा छह मजदूर इस हादसे में घायल हो गए. सीएम योगी ने घटना पर शोक जताते हुए घायलों के समुचित उपचार का निर्देश दिया है. उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.
UP Politics: केशव प्रसाद मौर्य का विपक्षी दलों पर बड़ा जुबानी हमला, जानिए क्या किया दावा
रेस्क्यू करने पहुंचीं SDRF
सीएम योगी के निर्देश के बाद मौके पर एसडीआरएफ की टीमें पहुंची हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया, "मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अमरोहा में निर्माणाधीन सिनेमा घर में हुए हादसे का संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री ने इस हादसे में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है."
कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी में आगे बताया गया, "मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. मुख्यमंत्री जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही SDRF की टीमों को मौके पर जाकर राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं."