UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमरोहा (Amroha) पहुंचे एआईएमआईएम (AIMIM) के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली (Shaukat Ali) ने एबीपी गंगा से खास बातचीत में कहा कि यदि बीजेपी (BJP) को केंद्र से हटाना है तो विपक्ष को एकजुट होना पड़ेगा. शौकत अली ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी बहुत मजबूत है. वह हर तरीके से मजबूत है उसे हटाना बहुत मुश्किल काम है. उन्होंने कहा कि गठबंधन की सरकार ठीक चलती है और पूर्ण बहुमत की सरकार तानाशाही रवैया अपनाती है. 


एक समुदाय को टारगेट किया जा रहा है- शौकत अली


शौकत अली ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार है. आप देखते हैं किस तरह से एक समुदाय को टारगेट किया जा रहा है. शौकत अली ने मदरसे की जांच पर कहा कि पहले तो उत्तर प्रदेश केंद्र सरकार 16000 मदरसों के शिक्षकों की सैलरी दे. पिछले कई साल से उन्हें सैलरी नहीं दी गई है. उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालय की हालत खस्ता है. आज भी बैठने के लिए टाट-पट्टी वहां मिल रही है.  मदरसे की जांच को लेकर उन्होंने सवाल उठाए. शौकत अली ने कहा कि आश्रम का सर्वे भी इन्हें कराना चाहिए और आरएसएस के जो शिशु मंदिर चल रहे हैं वह भी रजिस्टर्ड नहीं है. पूरे हिंदुस्तान में 100 से ज्यादा वेद की पाठशाला चल रही है, उनका भी सर्वे करना चाहिए. सरकार मुसलमानों को टारगेट कर रही है. यह मुस्लिम विरोधी सरकार है. 


Bareilly News: ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए गए मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी, बोले- हम दिलों को जोड़ेंगे


कांग्रेस में अब कुछ नहीं बचा - शौकत अली


शौकत अली कांग्रेस पर भी हमला बोला.  उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अब कुछ बचा नहीं है. कांग्रेस पार्टी के पास तीन साल से कोई स्थाई अध्यक्ष नहीं है. राहुल गांधी अपनी पार्टी को पहले जोड़ें,  भारत तो जुड़ा हुआ है. कांग्रेस पार्टी डूब चुकी है वह डूबा हुआ जहाज है. वहीं लखीमपुर में युवतियों की हत्या शौकत अली ने कहा कि दिनदहाड़े ऐसे आरोपियों को फांसी लगाई जाए.


ये भी पढ़ें -


Awanish Awasthi: रिटायर्ड IAS अवनीश अवस्थी बने CM योगी के सलाहकार, आदेश जारी