Amroha News: गौशाला में 65 गायों की मौत के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता करेंगे श्राद्ध, हिंदू रीति रिवाज से मुंडवाएंगे सिर
UP News: कांग्रेस के पूर्व मंत्री सतीश शर्मा ने कहा, गौशालाओं में बड़ा घोटाला हो रहा है. इतना बड़ा कांड हुआ है इसके बाद भी इस गौशाला में सूखा भूसा खिलाया जा रहा है.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में अमरोहा (Amroha) के हसनपुर तहसील के गांव साथलपुर कि गौशाला में हुई 65 गायों की मौत के बाद अब राजनीतिक पार्टियां भी सक्रिय हो गई हैं. कांग्रेस के 14 कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल गौशाला पहुंचा और उन्होंने इस पूरे मामले की न्यायिक जांच करने और सीबीआई और एसआईटी से जांच कराने की मांग की. उन्होंने बताया कि आज कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधिमंडल गौशाला पहुंचता उससे पहले ही प्रशासन ने आवारा गायों को वहां से लाकर गौशाला में बांध दिया है और गायों को सिर्फ सूखा भूसा दिया जा रहा है.
कार्यकर्ता करेंगे श्राद्ध और मुंडन
कांग्रेस के पूर्व मंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि, हमारा प्रतिनिधिमंडल इस मामले की जांच रिपोर्ट हमारे राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल को सौंपेंगा जिसके बाद केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर अमरोहा की गांधी मूर्ति तिराहे पर सरकार का पुतला फूंका जाएगा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा हिंदू रीति रिवाज के अनुसार जिस प्रकार मौत होने पर मोक्ष प्राप्त करने के लिए श्राद्ध और मुंडन किया जाता है ठीक उसी तरह पिंडदान किया जाएगा. कार्यकर्ता विधि-विधान के साथ अपना सिर भी मुंडवाएंगे.
प्रियंका गांधी को सौंपी जाएगी रिपोर्ट
बता दें कि पूरा मामला अमरोहा के हसनपुर तहसील क्षेत्र के साथलपुर गांव का है. यहां चारा खाने के बाद 65 गोवंश पशु की मौत हो गई. इस पूरे मामले में राजनीतिक पार्टियां भी सक्रिय हो गईं हैं. कांग्रेस पार्टी के 14 लोगों का प्रतिनिधिमंडल गौशाला पहुंचा और वहां की जांच पड़ताल कर प्रियंका गांधी को रिपोर्ट सौंपी जाएगी. कांग्रेस के पूर्व मंत्री सतीश शर्मा ने एबीपी गंगा से खास बातचीत में बताया कि. गौशालाओं में बड़ा घोटाला हो रहा है. इतना बड़ा कांड हुआ है इसके बाद भी इस गौशाला में सूखा भूसा खिलाया जा रहा है.
Shrikant Tyagi पर नोएडा पुलिस ने घोषित किया 25 हजार रुपए का इनाम, आज ही चला है बुलडोजर
कांग्रेस ने जताई घोटाले की आशंका
इस मामले में चारों में जहर होने का हवाला देकर पुलिस 8 लोगों को आदमपुर थाना पुलिस ने जेल भेज दिया था जबकि मुख्य आरोपी ताहिर के खिलाफ 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया है. इस पूरे मामले में कांग्रेस पार्टी के 14 सदस्यीय लोगों का प्रतिनिधिमंडल पूर्व मंत्री सतीश शर्मा के नेतृत्व में मौके पर पहुंचा और गौशाला का निरीक्षण किया जहां उन्होंने इस पूरे मामले में घोटाले की आशंका जताई और मजिस्ट्रेट जांच की मांग की.