उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमरोहा में पुलिस-प्रशासन द्वारा माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. यहां पुलिस (Amroha Police) द्वारा शनिवार को वन माफिया चंदन तस्कर कमर और साकिर की 5 करोड़ 63 लाख रुपए की चल-अचल संपत्ति को कुर्क कर जब्ती की कार्रवाई की गई. यह आरोपी काफी लंबे समय से चंदन तस्करी का काला कारोबार कर रहा था. तस्करी का अवैध कारोबार करके उसके द्वारा अवैध रूप से धन अर्जित कर बनाई गई संपत्ति को अमरोहा पुलिस प्रशासन ने ढोल नगाड़े बजाकर कुर्क कर लिया.


पहले भी हुई थी छापेमारी
मामला अमरोहा सदर कोतवाली क्षेत्र का है. यहां बने आलीशान मकान में पिछले काफी लंबे अरसे से चंदन की तस्करी का काला कारोबार चल रहा था. पुलिस ने इसके पहले भी यहां छापेमारी करके भारी मात्रा में चंदन की लकड़ी बरामद किया था. अमरोहा प्रशासन ने वन माफिया की 5 करोड़ 63 लाख रुपए की चल अचल संपत्ति को ढोल नगाड़े बजाकर कुर्क कर लिया.


Bypolls Results 2022 Live: शुरू हुई मतगणना, आजमगढ़ में सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव आगे, 1721 वोटों की बढ़त


एसपी ने क्या बताया
अमरोहा के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि, शासन द्वारा पेशेवर अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अमरोहा पुलिस द्वारा दो शातिर चंदन तस्कर पिता-पुत्र के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर की धाराओं के तहत इनके घर और अन्य संपत्ति को कुर्क किया गया है. जिले में पेशेवर अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है.


UP Weather Forecast Today: यूपी में जल्द मिलने वाली है उमस भरी गर्मी से राहत, आसमान में छाने लगे हैं बादल