Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में जनपद अमरोहा (Amroha) के हसनपुर तहसील क्षेत्र में दो अलग-अलग गांव के लोगों ने बीजेपी विधायक (BJP MLA) और उनके गुर्गों पर जमीन कब्जाने के आरोप के मामले में प्रदर्शन किया. यहां पूर्व सपा प्रत्याशी मुखिया गुर्जर (SP leader Mukhiya Gurjar) ने ग्रामीणों के साथ धरना प्रदर्शन करके क्षेत्रीय विधायक पर आरोप लगाए. उन्होंने विधायक से लेकर पुलिस (Amroha Police) तक को चेतावनी दी कि अगर किसी निर्दोष के साथ भाजपाइयों ने छेड़छाड़ की तो इस इलाके की कानून व्यवस्था चरमरा जाएगी.


क्या आरोप लगाया है पीड़ित ने 
रहरा थाना क्षेत्र के दौरारा गांव में ग्रामीण की शिकायत पर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मुखिया गुर्जर ने ग्रामीणों के साथ धरना प्रदर्शन करते हुए क्षेत्रीय विधायक पर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि विधायक के इशारे पर भू माफियाओं द्वारा ग्रामीणों की पैतृक संपत्ति पर अवैध कब्जा कराया जा रहा है. हसनपुर तहसील क्षेत्र के दौरारा गांव निवासी मुंशी एवज अली के बेटे इकबाल ने आरोप लगाया कि अलीगढ़ के हसनपुर मार्ग पर सड़क किनारे दौरारा में उसकी जमीन के बराबर में स्थानीय बीजेपी नेता ने करीब डेढ़ माह पूर्व गांव निवासी से करीब डेढ़ बीघा जमीन खरीदी थी.


UP Politics: 'यूपी में लागू होने वाला है Common Civil Code, खत्म हो जाएगा मुस्लिम पर्सनल लॉ'- सपा सांसद डॉ एसटी हसन का दावा


हिम्मत है तो सामने आएं-सपा नेता
पीड़ित ने आरोप लगाया कि खरीदी हुई जमीन के साथ हसनपुर-अलीगढ़ मार्ग पर स्थित उनकी जमीन पर भू माफिया अवैध कब्जा करना चाहते हैं. पीड़ित का आरोप है कि थाना पुलिस भी लगातार जगह खाली करने का दबाव बना रही है. इसी क्रम में शनिवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मुखिया गुर्जर दौरारा गांव पहुंचे. उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विधायक अपने गुर्गों से यहां के लोगों की जमीन पर अवैध कब्जा करना चाहते हैं. अगर किसी में हिम्मत है तो मेरे सामने आकर देखो. यह किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.


Kedarnath Yatra 2022: बारिश थमने के बाद फिर परवान चढ़ी केदारनाथ यात्रा, भक्तों के हुजूम के बीच प्रशासन ने की ये अपील