अमरोहा में उत्तराखंड के PCS अधिकारी खा रहे थे कढ़ाई पनीर, निकली मुर्गे की हड्डी, होटल हुआ सील
UP News: अमरोहा में कढ़ाई पनीर में मुर्गे की हड्डी मिलने से मौके से पहुंचे खाद्य विभाग ने होटल को बंद करवा दिया. वहीं होटल प्रबंधन का कहना है कि यह गलती कारीगर के वजह से हुई है.
Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में पूर्व सांसद के होटल हवेली में खाना खाने के दौरान उड़ीसा के आब्जर्वर और उत्तराखंड के सीनियर पीएसीएस अधिकारी के खाने में कढ़ाई पनीर में मुर्गे की हड्डी निकलने पर खलबली मच गई.शिकायत पर तत्काल अधिकारियों ने खाद्य विभाग की टीम के साथ होटल पहुंच कर खाने के सेम्पिल भरे और होटल को सील कर बंद करा दिया गया.
अमरोहा के गजरौला में नेशनल हाइवे 9 के किनारे स्थित हवेली होटल में खाना खाने के लिए उड़ीसा के आब्जर्वर और उत्तराखंड के राजस्व पुलिस एवं भूलेख सर्वेक्षण प्रशिक्षण संस्थान के डायरेक्टर सीनियर आइएएस श्रीश कुमार पहुंचे थे.उनके साथ में उनका बेटा भी था.उन्होंने खाने में कढ़ाई पनीर का आर्डर दिया था लेकिन जब खाना सामने आया और खाना शुरू किया तो कढ़ाई पनीर में मुर्गे की हड्डी निकली. जिसके बाद उन्होंने न सिर्फ होटल स्टाफ को फटकार लगाई. बल्कि प्रशासन को भी इसकी सूचना दी.
होटल को कराया गया बंद
मंडी धनौरा की उप जिलाधिकारी चंद्रकांता, पुलिस व खाद्य विभाग की टीम भी होटल में मौके पर पहुंच गई.टीम ने जो हड्डी खाने में निकली थी उसका नमूना भी लिया है.एसडीएम ने बताया कि फिलहाल होटल को बंद करा दिया है .जो खाना आया था.उसका नमूना व हड्डी को भी कब्जे में लिया गया है.जो, जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा.
होटल के प्रबंधक पंकज भारद्वाज ने बताया कि यह गलती कारीगर की वजह से हुई है.रात के समय में लेबर में काम करने वाले लोगों ने चिकन बनाया था.गलती से हड्डी खाने में आ गई.श्रीश कुमार अल्मोड़ा से दिल्ली जा रहे थे और उनके साथ उनके बेटे हर्ष भी थे .श्रीश कुमार उड़ीसा के वर्कर जिले में भटली लोकसभा के आब्जर्वर हैं.उनका कहना था कि रात में अगर लेबर के लिए मुर्गा बना था तो क्या कोई रात के बचे मुर्गे को कढ़ाई पनीर में डालता है? यह शाकाहारी होटल है और हमने शाकाहार का आर्डर दिया था. उसमें मुर्गे की हड्डी निकली यह गलत है इसलिए हमने इसकी शिकायत की है.
ये भी पढ़ें: Hemkund Sahib: हेमकुंड साहिब में बर्फबारी से सुहाना हुआ मौसम, श्रद्धालुओं ने लिया आनंद