Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में बेटी को पेट पर बांधकर ई-रिक्शा चला रही एक महिला इन दिनों काफी सुर्खियों में है. जानकारी के अनुसार ई-रिक्शा चला रही महिला का नाम पूजा बताया जा रहा है. जो कि अपनी नशेड़ी पति की पिटाई से तंग आकर उसे छोड़ अब अपनी बेटी के बेहतर भविष्य के लिए जिंदगी की जंग लड़ रही है. फिलहाल बेटी को गोद में बैठा ई-रिक्शा चला रही पूजा अमरोहा में नारी सशक्तिकरण की मिसाल पेश कर रही हैं.


मूलरूप से मुरादाबाद के थाना भोजपुर के गांव श्यामपुर की रहने वाली पूजा की शादी 2016 में हुई थी. दुर्भाग्य से उसका पति शराबी निकला. पूजा बताती हैं कि शादी के कुछ समय बाद ही पति ने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दी. वहीं परिवार में बेटी के जन्म लेने के बाद भी ससुराल में मारपीट का सिलसिला नहीं थमा. कई सालों तक नशेड़ी पति और ससुराल वालों की प्रताड़ना झेलने के बाद बेटी को लेकर वह अपने मायके पहुंच गई.


पेश की नारी सशक्तिकरण की मिसाल


पूजा का कहना है कि मायके में कुछ दिन बिताने के बाद वहां भी लोगों के तानों ने उसका पीछा नहीं छोड़ा. जिसके बाद उसने अमरोहा को अपना नया ठिकाना बनाया. पूजा कहती हैं कि वह तीन साल की अपनी बेटी को लेकर अमरोहा पहुंच गई. इसके साथ ही अपनी बेटी के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए वह नारी सशक्तिकरण की मिसाल पेश करते हुए ई रिक्शा चलाकर अपना जीवन बिता रही हैं.


उधार लेकर खरीदा ई-रिक्शा


पूजा के अनुसार उसने ई-रिक्शा खरीदने के लिए उन्होंने 30 हजार रुपए उधार लेकर एक पुराना ई-रिक्शा खरीदा है. जिसे चलाकर वह अपना खर्च चला रही हैं. फिलहाल वर्तमान समय में कई शहरों में महिलाओं को व्यवसाय करते और सभी को हैरत में डालते हुए ई-रिक्शा चलाते देखा जा सकता है. वहीं बेटी को कमर से बांधकर ई-रिक्शा चला रही पूजा ने सभी का ध्यान खींचा है. पूजा का कहना है कि अपनी बेटी को पढ़ा लिखाकर सफल बनाना ही उनकी जिंदगी का सपना है.


यह भी पढ़ेंः 


UP News: पसमांदा मुस्लिमों की हितैषी बनने वाली BJP के सामने उठी ये मांग, उलेमा काउंसिल ने उठाया बड़ा मुद्दा