Amroha News: अमरोहा में टीईटी की परीक्षा दे रही एक महिला को प्रसव पीड़ा हो गई जिसके बाद परीक्षा केंद्र पर हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से महिला को सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां महिला ने बेटी को जन्म दिया है. डॉक्टरों के मुताबिक जच्चा-बच्चा की तबियत ठीक है


परीक्षा के बीच में होने लगी प्रसव पीड़ा
अमरोहा जनपद के गजरौला में रमाबाई डिग्री कॉलेज में संभल के नंदपुर बीटा गांव निवासी रेनू पत्नी कपिल गर्भवती थी. रविवार को गजरौला के रमाबाई आंबेडकर डिग्री कॉलेज परीक्षा केंद्र पर दूसरी पाली में टीईटी की परीक्षा देने अंदर चली गई. शाम करीब चार बजे अचानक रेनू को प्रसव पीड़ा होने लगी. पीड़ा होने पर उसने कक्ष में ड्यूटी दे रहे स्टाफ को जानकारी दी, जिससे वहां हड़कंप मच गया.


बच्ची का नाम टेट रखा जा सकता है
इसके बाद एंबुलेंस बुलाई गई. परीक्षा केंद्र के बाहर खड़े महिला के परिजनों को भी इसकी जानकारी दी गई. महिला को प्रसव के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया वहां महिला ने बेटी को जन्म दिया. चिकित्साधीक्षक डा.योगेंद्र सिंह ने बच्चे की हालत खतरे से बाहर होने की बात कही. परिवार में बहुत खुशी है और परिवार वाले इस शिशु का नाम टेट रखने की बात कर रहे हैं. ये खबर उन लोगों के लिए एक सबक है जो बहाने बनाकर अपनी परीक्षाएं छोड़ देते हैं.


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: ओम प्रकाश राजभर का विवादित बयान, बोले- स्वतंत्र देव पिछड़ों के अपमान पर बोलते तो योगी उनकी...


UP Election 2022 : समाजवादी पार्टी को मिला देश के सबसे लंबे आदमी का साथ, जानिए उसके बारे में सबकुछ