UP News: अमरोहा पहुंचे योग गुरु बाबा रामदेव ने राम के विरोधियों पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जिस तरह भगवान राम ने रावण को मोक्ष में पहुंचाया था, ठीक उसी तरह राम का विरोध करने वाली राजनीतिक पार्टियों को भी फल मिलेगा. राम मंदिर का उद्घाटन न कोई राजनीतिक विषय है और न कोई धार्मिक विषय है. हमारे मजहब अलग अलग हो सकते हैं लेकिन राम सब के पूर्वज हैं. हिन्दुओं के भी और मुसलमानों के भी राम हैं. बाबा रामदेव ने कहा कि 500 वर्षों के संघर्ष में सैकड़ों लोगों ने कुर्बानियां दीं.
राम के विरोधियों पर रामदेव ने बोला हमला
बाबा रामदेव ने कहा कि 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर का उद्घाटन कार्यक्रम के लिए मुझे तीन-तीन बार निमंत्रण मिल चुका है. इसलिए मैं अयोध्या कार्यक्रम में शामिल होने जाऊंगा. उन्होंने कहा कि राम सबके हैं. इसलिए मंदिर के निर्माण में सबको आगे आना चाहिए. बाबा रामदेव ने कहा कि हमने कहा था कि देश की सत्ता पर ऐसे लोग होने चाहिए जिनकी नियत, नीति और नेतृत्व देश के लिए शुभ हो. हमारा लक्ष्य कभी भी राजनीति नहीं था.
स्वामी प्रसाद मौर्य को बताया अवसाद से ग्रस्त
हमने अपने योग धर्म, सनातन धर्म और राष्ट्र धर्म को सर्वोपरि माना है. इसलिए हमने अपनी भूमिका को निभाया है. जब कभी राष्ट्र पर संकट आएगा तो हम अपनी भूमिका निभाएंगे. सनातन धर्म पर टिप्पणी करने वाले सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को उन्होंने मानसिक अवसाद से घिरा हुआ बताया. उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मेरे पास आए थे. उन्होंने कहा था कि मैं आपका चेला हूं. ऐसे में रामदेव से प्रीत और राम से विरोध यह कैसे हो सकता है. मुझे लगता है कि स्वामी प्रसाद मौर्य अवसाद ग्रस्त हैं. इसलिए बेतुका बयान दे रहे हैं. भगवान राम और बुद्ध स्वामी प्रसाद मौर्य को सद्बुद्धि दें.