Amroha Zila Panchayat Adhyaksh Chunav 2021: BJP के ललित तंवर अमरोहा सीट से निर्विरोध जीते
UP Zila Panchayat Chunav 2021:पश्चिमी यूपी की अमरोहा सीट पर बीजेपी ने चुनाव से पहले ही जीत हासिल कर ली है. सपा प्रत्याशी सकीना बेगम के नामांकन रद्द होने से बीजेपी के ललित तंवर निर्विरोध जीत चुके हैं.
![Amroha Zila Panchayat Adhyaksh Chunav 2021: BJP के ललित तंवर अमरोहा सीट से निर्विरोध जीते Amroha Zila Panchayat Adhyaksh Chunav 2021 Vote Counting Results BJP SP Panchayat Election News Amroha Zila Panchayat Adhyaksh Chunav 2021: BJP के ललित तंवर अमरोहा सीट से निर्विरोध जीते](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/05/f74bab103075cdd2254bcea111bde262_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पश्चिमी यूपी की अमरोहा सीट को बीजेपी ने चुनाव से पहले ही अपनी झोली में डाल लिया है. यहां से बीजेपी के ललित तंवर निर्विरोध जीत चुके हैं. निर्विरोध जीते बीजेपी प्रत्याशी ललित तंवर की बात करें तो वह जिला पंचायत अध्यक्ष बन चुके हैं. वह पूर्व सांसद कंवर सिंह तंवर के बेटे हैं.
सपा प्रत्याशी सकीना बेगम का नामांकन हुआ था रद्द
सपा प्रत्याशी सकीना बेगम के अनुमदोक की वजह से पर्चा रद्द हुआ और ललित तंवर के लिए जीत का रास्ता खुल गया था. दरअसल उर्दू के हस्ताक्षर का मिलान नहीं होने की वजह से सपा प्रत्याशी सकीना बेगम का पर्चा रद्द हुआ था. बता दें कि सकीना बेगम समाजवादी पार्टी के विधायक महबूब अली की पत्नी हैं.
वहीं अगर इस सीट पर चुनाव होते तो सपा और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला होता. ऐसे में अमरोहा सीट का समीकरण ये होता
अमरोहा सीट का समीकरण
कुल सदस्य- 27
बहुमत- 14
सपा- 8
बसपा-7
बीजेपी-6
निर्दलीय- 6
सपा प्रत्याशी सकीना बेगम के नामांकन रद्द होने से ही बीजेपी के ललित तंवर निर्विरोध जीत हासिल कर पाए हैं.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)