हिन्दू देवी-देवताओं पर AMU के असिस्टेंट प्रोफेसर की विवादित टिप्पणी पर मचा बवाल, कारण बताओ नोटिस जारी
Aligarh Muslim University: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी एक बार फिर विवादों में आ गई है. जहां फॉरेंसिक मेडिसिन डिपार्टमेंट के असिस्टेंट प्रोफेसर ने हिन्दू देवी देवताओं को लेकर विवादित टिप्पणी की है.
Aligarh Muslim University: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी एक बार फिर विवादों में आ गई है. ताजा मामला यहां के फॉरेंसिक मेडिसिन डिपार्टमेंट के असिस्टेंट प्रोफेसर से जुड़ा है. जहां MBBS की क्लास में असिस्टेंट प्रोफेसर जितेन्द्र कुमार ने छात्रों को रेप के बारे में बताते हुए हिन्दू देवी-देवताओं पर विवादित टिप्पणी की. मामला सामने आने के बाद यूनिवर्सिटी ने डॉ जितेन्द्र कुमार के खिलाफ एक्शन लिया है और उन पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
हिन्दू-देवी देवताओं पर विवादित बयान
दरअसल, अलीगढ़ यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर के इस ज्ञान को लेकर अजय सेहरावत नाम के शख्स ने यूपी पुलिस को ट्वीट किया और लिखा कि ये असिस्टेंट प्रोफेसर जितेंद्र कुमार की फॉरेंसिक मेडिसिन MBBS क्लास से है. यूपी पुलिस इनकी सेवा तुरंत प्रभाव से की जाए. इसके साथ ही उन्होंने प्रोफेसर द्वारा कही गई सभी विवादित बातों का भी जिक्र किया. वहीं इस बारे में जब एबीपी न्यूज की टीम ने डॉ जितेन्द्र कुमार से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कैमरे पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया और कहा कि हमने अपना बयान यूनिवर्सिटी को दे दिया है.
यूनिवर्सिटी ने जारी किया कारण बताओ नोटिस
वहीं इस बारे में जब एएमयू के जनसंपर्क अधिकारी उमर पीरजादा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी इसकी भर्त्सना करती है. इसके साथ ही आरोपी डॉ के खिलाफ एएमयू की तरफ से धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी कर 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा गया है. इसके साथ ही 2 सदस्य कमेटी बनाई गई है, जिसका डीन फैकल्टी ऑफ राकेश भार्गव को बनाया गया है. डॉ जितेंद्र कुमार ने अनकंडीशनल गलती स्वीकार की है. हमारे जीरो टॉलरेंस नीति है.
राज्यमंत्री रघुराज सिंह ने की सख्त कार्रवाई की मांग
वहीं इस मामले पर राज्य मंत्री रघुराज सिंह ने कहा कि यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर जितेंद्र कुमार ने छात्रों के सामने हिन्दू देवी देवताओं को लेकर जो विवादित बातें कहीं है उससे साफ है कि ये बच्चों को पढ़ा कर उनकी क्या मानसिकता बनाना चाहते हैं. एएमयू में जो छात्र पढ़ेंगे वो देश में क्या करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने यूनिवर्सिटी का नाम बदकर हिंदुस्तान यूनिवर्सिटी करने की भी बात कही. इसके साथ ही उन्होंने आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी मांग की.
ये भी पढें-
योगी सरकार 2.0 के 100 दिन का रोडमैप तैयार, मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों को दिया ये निर्देश