Aligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों के द्वारा बाबे सैयद गेट बंद करके जबरदस्त प्रदर्शन किया है. छात्रों का कहना है जबरन अलीगढ़ इंतजामिया के द्वारा 70 अलग-अलग कोर्स के छात्र को फेल कर दिया गया है. नकल करने के नाम पर छात्रों को जबरन फेल किया गया है. जिसको लेकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों के द्वारा बाबे सैय्यद गेट बंद किया है. छात्रों का कहना है छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जबकि जो नकल करने के आरोप छात्रों पर लगाए जा रहे हैं उस नकल की चिट्ठियों में छात्रों की राइटिंग भी किसी तरह की नहीं मिल रही. लेकिन फिर भी इंतजामिया के द्वारा जबरन छात्रों को फेल किया जा रहा है.
पिछले साल के रिजल्ट को अभी तक सामने नहीं लाया गया और अब की साल में छात्रों को फेल किया जा रहा है यही कारण दर्जनों छात्र बाबे सैय्यद गेट पर इकट्ठा हुए उनके द्वारा अपनी मांग को पूरा करने के लिए गेट बंद कर दिया मौके पर पहुंचा एएमयू प्रशासन छात्रों को समझाने में जुटा हुआ नजर आया लेकिन छात्रों का साफ तौर पर कहना था उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा कुछ एएमयू प्रशासन के लोग जबरन छात्रों को टारगेट करके फेल कर रहे हैं.
क्या बोले सीनियर छात्र उमैर राशिद
पूरे मामले को लेकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सीनियर छात्र उमैर राशिद के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कुछ जूनियर है. जिनकी सीट के पास नकल की चिट पड़ी हुई थी. जिनको लेकर छात्रों पर नकल करने के आरोप लगे थे. जबकि उनकी राइटिंग और चिट की राइटिंग का छात्र की राइटिंग से कोई मिलान नहीं हुआ और जो क्वेश्चन आंसर थे. उनका भी कोई मिला नहीं हुआ. लेकिन उन छात्रों के ऊपर नकल करने के आरोप लगाए गए हैं और उनके खिलाफ जांच कमेटी गठित कर उनको द्वेष भावना से फेल कर दिया गया है. जिससे लगभग 70 छात्रों का भविष्य अंधकार में है,जिसके चलते छात्रों ने गेट बंद कर प्रदर्शन करते हुए एक ज्ञापन एएमयू वीसी के नाम देते हुए निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है.
वहीं मौके में पहुंचे प्रोक्टर वसीम अली के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कुछ छात्रों के नकल करने की सूचना पर एएमयू प्रशासन के द्वारा उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है एक जांच कमेटी गठित की गई है जिसको लेकर जांच के बाद ही पूरी बात सामने आएगी फिलहाल छात्रों के मांग पत्र को ले लिया गया है आगे की कार्रवाई के लिए जांच कमेटी को भेज दिया जाएगा ,वहीं अब देखना होगा छात्रों की मांगों को आखिर कब तक पूरा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: अलीगढ़: अवैध रूप से चल रहे 94 मदरसे, इस रिपोर्ट से खुलासा, अब एक्शन की तैयारी