मौसम की सटीक जानकारी उपलब्ध कराएगा ये गुब्बारा, AMU वीसी ने आसमान में उड़ाकर किया शुभारंभ
UP News: एएमयू ने अपना पहला मौसम बैलून लॉन्च करके अपने शताब्दी वर्ष का जश्न मना रहा है. वीसी के द्वारा गुब्बारे को छोड़ा गया. इस बैलून के मदद से अब मौसम की जानकारी चंद मिनट में होगी.
Aligarh Muslim University: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने इसरो वैज्ञानिकों की मदद से एक ऐसा गुब्बारा तैयार किया है. जो सेंसर के द्वारा मौसम की पूरी जानकारी उपलब्ध कराएगा. जिसको लेकर बताया जाता है कि मौसम विभाग में किस तरह का बदलाव चल रहा है. मौसम किस ओर करवट लेने जा रहा है. इसकी सटीक जानकारी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में मौजूद कम्प्यूटर के द्वारा लगाई जासकती है. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की वीसी नईमा खातून के द्वारा गुब्बारे को आसमान में छोड़ने के बाद पूरी जानकारी दी है.
दरअसल पूरा मामला अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का है. जहां ये कार्यक्रम इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. इस कार्यक्रम का उद्घाटन एएमयू की कुलपति प्रो. नईमा खातून ने किया, जिन्होंने मौसम का बैलून लॉन्च किया. अपने अध्यक्षीय भाषण में, प्रो. नईमा खातून ने अपने शताब्दी वर्ष के दौरान विभाग के लिए इस उपलब्धि के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक अवसर है और विभाग के लिए एक दुर्लभ उपलब्धि है क्योंकि यह एक नई पहल के हिस्से के रूप में अपना पहला मौसम बैलून लॉन्च करके अपने शताब्दी वर्ष का जश्न मना रहा है.
क्या बोली कुलपति नईमा खातून
एएमयू के कुलपति ने कहा कि पहले दैवीय आपदा होने से तमाम तरह की घटनाएं सामने आई थी. जिससे तमाम लोगों मौत के आगोश में समा जाते थे. लेकिन अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय हर रोज नई इबारत लिख रहा है. आज भी एक सफल प्रयोग अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की ओर से किया गया है. जिसमें एक गुब्बारे को आसमान में छोड़ा गया है. यह गुब्बारा आसमान में प्रत्येक सेकंड के बदलाव की पूरी जानकारी सेंसर के जरिए उपलब्ध कराएगा. जिसकी तैयारी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के द्वारा कई दिनों से की जा रही थी.
मौसम की पूरी जानकारी मिलेगी गुब्बारे से'
एएमयू के द्वारा किए गए प्रयोग को लेकर सम्बंधित विभाग को उनके द्वारा बधाई दी है. वहीं इसरो के वैज्ञानिकों के द्वारा भी गुब्बारे को लेकर बताया गया यह गुब्बारा आसमान में 35 किलोमीटर ऊंची उड़ान भरेगा. साथ ही जब जब इसकी गैस कम होगी. यह गुब्बारा आसमान में उतनी तेजी से ऊपर बढ़ता चला जाएगा वह मौसम की पूरी जानकारी उपलब्ध कराएगी कई दिनों तक यह गुब्बारा आसमान में उड़ सकता है और मौसम की पूरी जानकारी इस गुब्बारे के द्वारा दी जा सकती है. आसमान में गुब्बारे को छोड़ने के बाद ही चंद सेकंड में मौसम के बदलाव को देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें: लेखपाल पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश, 20-25 अज्ञात लोगों पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा