AMU में इंजीनियरिंग स्टूडेंट का सड़क पर प्रदर्शन, बोले -'120 छात्रों को जबरन किया जा रहा फेल'
UP News: एएमयू में बीटेक छात्रों द्वारा लगातार एएमयू प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है. मिला जानकारी के अनुसार 120 छात्रों के नंबर कम आए है. जिसको लेकर छात्रों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है.
Aligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में बीटेक के छात्रों के द्वारा इंजीनियरिंग कॉलेज के बाहर जमकर प्रदर्शन किया है. बीटेक के छात्रों का कहना है, 120 छात्रों को जबरन एएमयू प्रशासन के द्वारा फेल किया जा रहा है. जिसको लेकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों में आक्रोश व्याप्त है छात्रों का कहना है. लंबे समय से ही इंजीनियरिंग के जिम्मेदार अधिकारियों से इस बारे में उनके द्वारा बातचीत की गई. लेकिन उनके द्वारा कोई माकूल जवाब नहीं दिया गया. जिसके चलते अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के बीटेक के 120 छात्रों पर फेल होने का खतरा बढ़ रहा था.
छात्रों का कहना है कुछ इंजीनियरिंग कॉलेज के अध्यापकों के द्वारा ज्याती दुश्मनी निकालने के लिए छात्रों को फेल किया गया है,लम्बे समय से छात्रों को पूरे तरीके से परेशान किया जा रहा है साथ ही छात्रों को छोटी छोटी बातों को लेकर प्रत्याड़ित किया जा रहा है जिसको लेकर एएमयू प्रशासन चुप्पी साधे बैठा हुआ है. जिसको लेकर छात्रों के द्वारा जाकिर हुसैन इंजीनियरिंग कॉलेज के बाहर बाइक लगाकर प्रदर्शन किया गया.
क्या बोले बीटेक के छात्र उमेर
पूरे मामले को लेकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के बीटेक के छात्र उमेर से जब बातचीत की गई तो उमेर के द्वारा बताया गया 120 छात्रों की बीटेक में बैक आ चुकी है. जिसके चलते अगली क्लास में छात्रों का पहुंच पाना मुश्किल है. जिसको लेकर प्रोफेसर से जब बातचीत की गई तो उनके द्वारा सुनने से इनकार कर दिया. अन्य छात्रों के द्वारा भी जब विभाग में जाकर पूरे मामले की जानकारी की तो पता चला लगभग 120 छात्र के नंबर कम आये हैं. जिसके चलते उनका भविष्य खतरे में है एएमयू प्रशासन चाहे तो उन्हें ग्रेस देकर पास कर सकता है लेकिन ऐसा नहीं किया गया.
क्या बोले एएमयू की प्रॉक्टोरियल टीम
पूरे मामले पर मौके पर पहुंची प्रोक्टोरियल टीम के द्वारा छात्रों को समझाने का प्रयास किया गया. प्रॉक्टोरियल टीम के द्वारा बताया गया कि कुछ छात्र नंबर काम आने की वजह से कई सब्जेक्ट में फेल है. छात्रों को समझने का प्रयास किया जा रहा है. जो छात्रों के आरोप है उसको लेकर जांच कराई जाएगी. उसके बाद आगे की विधिक कार्रवाई अमल मैं लाई जाएगी. फिलहाल छात्रों के द्वारा प्रॉक्टोरियल टीम की बात को मान लिया है.
ये भी पढ़ें: 16 साल पहले तिहरे हत्याकांड से दहल गया था मेरठ का गुदड़ी बाजार, गर्दन काटी, निकाल ली थी आंख