Aligarh Muslim University News: शिक्षा जगत में अपनी अलग पहचान रखने वाला अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के द्वारा एक और नया कीर्तिमान स्थापित किया गया है. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के द्वारा अबकी बार प्रवेश परीक्षा प्रणाली में बड़ा बदलाव करते हुए छात्रों के लिए अपने ही नियमों को बदल दिया है. जिसमें जहां पहले ऑफलाइन फॉर्म प्रवेश परीक्षा के लिए भरे जाते थे लेकिन अबकी बार सारा सिस्टम ऑनलाइन कर दिया गया है. अभी तक अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए छात्रों को कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते थे साथ ही फार्म में गलती होने पर उनके फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया जाता था लेकिन अब ऑनलाइन के माध्यम से छात्रों के द्वारा प्रवेश लिया जाएगा साथ ही जो गलतियां हैं उसे सुधारने का मौका भी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा ऑनलाइन माध्यम से दिया गया है.


जिसको लेकर छात्रों के लिए ये राहत की बात है. कोसों दूर से छात्रों को चक्कर लगाने के बाद अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा देने आने पड़ता था लेकिन अबकी बार मुर्शिदाबाद और मल्लामपुरम जैसे दो सेंटर एएमयू के द्वारा बनाए गए हैं. जिससे पश्चिम बंगाल के अलग-अलग जगह के छात्रों को यहां प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने ना आना पड़ेगा और वह अपने सफ़र को काम करते हुए प्रवेश परीक्षा दे पाएंगे.


AMU में प्रवेश परीक्षा फॉर्म 31 जनवरी तक भरे जाएंगे
दरअसल पूरा मामला अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का है, जहां (एएमयू) ने वर्ष 2025-26 का प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया है. बीए की प्रवेश परीक्षा नौ अप्रैल और कक्षा 11, डिप्लोमा इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा 27 अप्रैल को होगी. परीक्षा फॉर्म 31 जनवरी तक भरे जाएंगे. विलंब शुल्क के साथ 7 फरवरी तक फॉर्म भरे जाएंगे. फॉर्म में संशोधन के लिए 8 फरवरी से 11 फरवरी तक विंडो खुली रहेगी. वहीं बीए (ऑनर्स) फ्रेंच, जर्मन, स्पेनिश, इंटरनेशनल स्टडीज की प्रवेश परीक्षा 9 अप्रैल को होगी. बीएससी (ऑनर्स) कृषि (वित्तविहीन) की प्रवेश परीक्षा 13 अप्रैल को आयोजित होगी. बीएससी (ऑनर्स) विज्ञान, जीव विज्ञान, बी.कॉम, बीए (ऑनर्स) कला, सामाजिक विज्ञान प्रवेश परीक्षा 13 अप्रैल को होगी.  बीएससी-डिप्लोमा पैरामेडिकल कोर्स की प्रवेश परीक्षा 16 अप्रैल को होगी. बीएएलएलबी की प्रवेश परीक्षा 20 अप्रैल और बीएससी नर्सिंग की 22 अप्रैल को होगी. डिप्लोमा इंजीनियरिंग, सीनियर सेकेंडरी स्कूल विज्ञान, सीनियर सेकेंडरी स्कूल (मानविकी, वाणिज्य), ब्रिज कोर्स की प्रवेश परीक्षा 27 अप्रैल को होगी. 


एएमयू द्वारा प्रवेश परीक्षा घोषित किए जाने के संबंध में विस्तार से कंट्रोलर से बातचीत की गई तो उनके द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में जहां पहले महज ऑफलाइन से एडमिशन हुआ करते थे अब सीधे तौर पर छात्रों को ऑनलाइन के माध्यम से एडमिशन मिलेगा. छात्रों को ऑनलाइन ही फॉर्म जमा करने हैं. पहले की तरह अबकी बार एडमिशन सिस्टम में बदलाव किए गए हैं. जहां पहले छात्रों को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कार्यालय मे फार्म जमा करने आना पड़ता था लेकिन अबकी बार ऐसा नहीं है. अबकी बार अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कार्यालय के चक्कर छात्रों को नहीं लगाने पड़ेंगे. छात्रों को घर बैठे ही ऑनलाइन के माध्यम से फार्म जमा हो जाएगा और फॉर्म में अगर कोई गलती है तो छात्रों को गलती सुधारने का मौका भी ऑनलाइन के माध्यम से दिया जा रहा है.


प्रवेश परीक्षा के लिए 2 नए सेंटर बनाए गए
जहां पहले छात्रों के ऑफलाइन फॉर्म में गलती होने की वजह से हजारों छात्र एडमिशन प्रवेश परीक्षा नहीं दे पाते थे लेकिन अब की बार ऑनलाइन के माध्यम से उनको उनकी गलती का पता चल जाएगा और उसके लिए निर्धारित समय भी दिया जाएगा. जिसमें वह अपनी गलती में सुधार कर सकें साथ ही अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कंट्रोलर मुजीब उल्लाह जुबेरी के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया जिस तरह से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में पहले सारे प्रवेश परीक्षा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय कैंपस में हुआ करते थे लेकिन अबकी बार अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के द्वारा दो अन्य सेंटर भी बनाए गए हैं मल्लमपुरम व मुर्शिदाबाद,किशनगंज में भी अबकी बार प्रवेश परीक्षा आयोजित कराई जाएगी. जिससे वहां के छात्रों को यहां आने में परेशानी का सामना न करना पड़े. छात्रों के लिए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के द्वारा की गई बड़ी पहल छात्रों को लाभ देने का काम करेगी.


यह भी पढ़ें- यूपी में सियासी पारा गर्म करने के बाद अब दिल्ली आएंगे आशीष पटेल, इन नेताओं से हो सकती है मुलाकात