सर सैयद अहमद खान की 123वीं पुण्यतिथि आज, मुस्लिमों को दिखाई थी आधुनिक शिक्षा की राह
मुसलमानों को इल्म की राह दिखाने वाले सर सैयद अहमद खान की आज 123वीं पुण्यतिथि है. एएमयू में इस मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.
अलीगढ़. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के संस्थापक सर सैयद अहमद खान की आज पुण्यतिथि है. इस मौके पर फज्र की नमाज के बाद एएमयू की जामिया मस्जिद में कुरान पाठ का आयोजन किया गया. वाइस चांसलर तारिक मंसूर और अन्य अधिकारियो ने सर सैयद को उनकी 123 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी. उन्हें भारत के मुसलमानों के लिए आधुनिक शिक्षा की शुरूआत करने के लिए याद किया जाता है.
कुलपति ने दी मिशन को आगे बढ़ाने की सलाह फज्र की नमाज के बाद विश्वविद्यालय के जामिया मस्जिद में कुलपति प्रो. तारिक मंसूर और अन्य शिक्षकों के साथ कुरान पाठ का आयोजन किया गया. कुलपति प्रो तारिक मंसूर, प्रो कुलपति, प्रो जहीरुद्दीन और रजिस्ट्रार अब्दुल हमीद के नेतृत्व में अन्य अधिकारियों और शिक्षकों ने सर सैयद मजार पर माल्यार्पण किया और फातेहा की व्यवस्था की गई.
इस अवसर पर कुलपति ने सर सैयद के मिशन और विजन को आगे बढ़ाते हुए देश को कोरोना से लड़ने और पराजित करने की सलाह दी. उर्दू अकादमी के पूर्व निदेशक डॉ. राहत अबरार ने कहा कि मुस्लिम शिक्षा के साथ-साथ उस दौर में सर सैयद अहमद खान ने भारत को स्पेन को बनने से रोका.
ये भी पढ़ें: