Aligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से हॉस्टलों को खाली करने एवं नए सत्र की शुरुआत से पहले ही नए तरीके से छात्रों को हॉस्टल में कमरे आलोट करने के आदेश जारी किए गया. जिसको लेकर अब यूनिवर्सिटी में छात्रों का आना भी शुरू हो गया है. लेकिन जैसे ही छात्र अपने हॉस्टलों में पहुंचे तो उनमें यूनिवर्सिटी के ताले लगे होने से छात्र आक्रोशित हो गए. छात्रों ने आरोप लगाए है जो हमारे सामान मौजूद थे, उन्हें एएमयू  प्रशासन के द्वारा तोड़ दिया गया है. छात्रों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा, तब तक वह प्रदर्शन बंद नहीं करेंगे.


अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में पिछले काफी समय से हॉस्टल खाली करने को लेकर एएमयू प्रशासन के द्वारा काफी प्रयास किये जा रहे थे. वहीं एएमयू प्रशासन के द्वारा हॉस्टल में रह रहे छात्रों को नोटिस भी दिए गए. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में नए सत्र से पहले छुट्टी होने के बाद छात्र अपने-अपने घर चले गए. वहीं आज एएमयू के छात्र वापस लौटना शुरू हो गए वहीं छात्रों के हॉस्टल को खाली करने के लिए कहा गया तो छात्रों के द्वारा वीसी लॉज का घेराव करना शुरू कर दिया गया.


छात्रों ने एएमयू प्रशासन पर लगाए कई गंभीर आरोप
देर रात्रि छात्रों के द्वारा जमकर प्रदर्शन किया गया. सूचना मिलते ही प्रोक्टर की टीम मौके पर पहुंच गई. वहीं छात्रों को समझाने का प्रयास किया गया. छात्रों के द्वारा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. छात्र नेताओं का साफ तौर पर कहना है, पीएचडी चलने के दौरान कोरोना टाइम में उनको अपना सिलेबस करने का पूरा मौका नहीं मिला. जिसके चलते उनके कई काम छूटे हुए हैं. लेकिन एएमयू प्रशासन के द्वारा उनके आवास के ताले तोड़ दिए गए और उनके लैपटॉप और उनके पेपरों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया.


छात्रों ने किया वीसी लॉज का घेराव
विश्वविद्यालय में छात्र पहुंचे तो अपने कमरों में ताला लगा होने की सूचना मिलने के बाद आक्रोशित हो गये. छात्रों का आरोप है एएमयू प्रशासन छात्रों को बाहर करना चाहता है. जबकि उनकी पढ़ाई अभी बाकी है छात्रों का कहना है कि उनके प्रैक्टिकल सहित अन्य पढ़ाई से संबंधित कोर्स पूरा करने के कुछ काम अभी बाकी है. लेकिन एएमयू प्रशासन जबरन उनको धक्का मार कर निकालना चाहता है. जिसको लेकर दर्जनों छात्रों के द्वारा अपनी हक की आवाज उठाते हुए वीसी लॉज का घेराव किया है. 


क्या बोले एएमयू के प्रोफेसर वसीम अली
मौके पर पहुंचे अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रोफेसर वसीम अली के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया. कुछ छात्र 5 साल से ज्यादा होने के बावजूद भी एएमयू हॉस्टल में रुके हुए हैं. जिनके कारण नये छात्रों को कमरा नहीं मिल पाता. प्रशासन के द्वारा टीम गठित करते हुए ऐसे छात्रों को यहां नोटिस भेजे गए. लेकिन कुछ छात्र आज यहां वीसी लॉज में पहुंचे हैं. उनकी बातचीत सुनी जा रही है. लिखित में  एप्लीकेशन ली गई है, जिस पर जांच कराई जाएगी. छात्र कोरोना टाइम में अपना काम पूरा नहीं कर पाए उनके लिए जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी. 


ये भी पढ़ें: यूपी के किसान इस पैदावार से होंगे मालामाल, 500 रुपये से शुरू कर सकते हैं इसकी खेती