AMU के पैरामेडिकल कॉलेज के छात्रों ने किया प्रदर्शन, विवि प्रशासन को दिया तीन दिन का अल्टीमेटम
UP News: एएमयू के पैरामेडिकल छात्रों ने सैलरी और मान्यता की माँग को लेकर प्रदर्शन किया. प्रॉक्टरियल टीम के समझाने पर छात्रों ने धरना समाप्त किया. अधिकारियों ने कार्रवाई के लिए 4 दिन का समय मांगा है.
Aligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय मैं अब हर रोज प्रदर्शन की तस्वीरें देखने को मिल रही है. जहां बीते दिनों अलग-अलग मांगों को लेकर छात्रों ने प्रदर्शन किया था. इसके बाद अब एएमयू के पैरामेडिकल कॉलेज के छात्रों के द्वारा अपनी मांगों को लेकर जबरदस्त प्रदर्शन किया है छात्रों की मांगे हैं. उनके द्वारा कई बार एएमयू प्रशासन से अपनी मांगों को पूरा करने के लिए बातचीत करने की कोशिश की. लेकिन एएमयू प्रशासन के द्वारा कोई बातचीत नहीं की गई जिसके चलते आज उन्हें मजबूर होगा प्रदर्शन करना पड़ा है.
एएमयू के पैरामेडिकल कॉलेज के करीब 350 से ज्यादा छात्रों के द्वारा बाबे सैयद गेट को बंद करने के बाद जबरदस्त प्रदर्शन किया है. छात्रों का कहना है कि पैरामेडिकल कॉलेज के छात्रों को इंटर्नशिप के दौरान सैलरी नहीं दी जा रही.साथ ही जिस कोर्स की वह पढ़ाई कर रहे हैं, वह रिकॉग्नाइज नहीं है. लंबे समय से यह मांग चल रही है, लेकिन एएमयू प्रशासन इस मांग को पूरा करने के लिए तैयार नहीं है. यही कारण है, आज छात्रों का गुस्सा सातवें आसमान पर नजर आया छात्रों के द्वारा जबरदस्त प्रदर्शन किया और एएमयू प्रशासन को चार दिन का अल्टीमेटम दिया है.
बाबे सैयद गेट पर छात्रों ने किया प्रदर्शन
हीं पूरे मामले को लेकर छात्रा के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि एएमयू से चार मांगों को लेकर आज हमारे द्वारा बाबे सैयद गेट पर प्रदर्शन किया है. चार मांगों में से तीन मांगों पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा 4 दिन का समय मांगा गया है अगर 4 दिन के अंदर उनकी मांग को पूरा नहीं किया गया तो पैरामेडिकल के करीब 600 छात्र यहां पर गेट बंद करने के बाद धरना प्रदर्शन करेंगे अब देखना होगा. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय छात्रों की मांगों को पूरा कर पाएगा या फिर नहीं फिलहाल एएमयू प्रशासन के द्वारा जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
अधिकारियों के बातचीत के बाद धरना हुआ समाप्त
पूरे मामले को लेकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की प्रोक्टोरियल टीम के द्वारा छात्रों को समझाने का प्रयास किया गया. लेकिन छात्रों के द्वारा कंट्रोल रूम से बात करने की मांग की तो उनके अधिकारियों से मुलाकात करवाई गई. जिसके बाद अधिकारियों से बातचीत के बाद छात्रों को 4 दिन में पूरे मामले की जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है. अब देखना होगा 4 दिन में क्या छात्रों की मांगों को पूरा किया जाएगा या फिर नहीं. फिलहाल अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा छात्रों के धरने को समाप्त कर दिया है.
ये भी पढ़ें: लखनऊ में महिला पुलिसकर्मी को 5 महीने से युवक कर रहा ब्लैकमेल, फोटो एडिट वायरल करने की धमकी