AMU Reopening Soon: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Aligarh Muslim University) को जल्द ही दोबारा खोला जा सकता है. इस बाबत कमेटी का गठन किया गया है जो इस मुद्दे पर गहराई से विचार-विमर्श करने के बाद अपनी राय रखेगी. कमेटी के फैसले के बाद ही साफ हो पाएगा कि एएमयू (AMU) कब खोली जाएगी. इस काम के लिए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर तारिक मंसूर की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है. ये 12 सदस्यीय कमेटी वर्तमान माहौल को देखते हुए विशलेषण करेगी और ये तय करेगी कि यूनिवर्सिटी को ऑफलाइन क्लासेस के लिए खोला जाए या नहीं.
कमेटी का फैसला आने के बाद ही ऑफलाइन क्लासेस के बारे में कोई निर्णय आ पाएगा. हालांकि ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि कमेटी की मीटिंग के बाद यूनिवर्सिटी को चरणबद्ध तरीके से खोला जा सकता है.
कौन-कौन है कमेटी में –
एएमयू (AMU) की इस कमेटी में कुल 12 सदस्य हैं और इसके अध्यक्ष अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर तारिक मंसूर हैं. इनके अलावा कमेटी में जो लोग हैं उनके नाम इस प्रकार हैं - अब्दुल हमीद, आईपीएस, एएमयू रजिस्ट्रार, प्रो एम मोहसिन खान, वित्त अधिकारी, मुजीब उल्लाह जुबेरी, परीक्षा नियंत्रक, प्रोफेसर मोहम्मद वसीम अली, प्रॉक्टर, प्रोफेसर नईमा के गुलरेज़, प्रिंसिपल, महिला कॉलेज और अन्य.
क्या कहना है रजिस्ट्रार का –
यूनिवर्सिटी खोले जाने के बारे में एएमयू के रजिस्ट्रार अब्दुल हामिद का कहना है - "कुलपति ने चरणबद्ध तरीके से विश्वविद्यालय को ऑफलाइन मोड में खोलने पर विचार करने के लिए एक समिति का गठन किया है." उनके इस वक्तव्य से संभावना प्रकट हो रही है कि जल्दी ही यूनिवर्सिटी ऑफलाइन क्लासेस के लिए चरणबद्ध तरीके से खोली जा सकती है. हालांकि इस बारे में साफ तरीके से कमेटी का फैसला आने के बाद ही कहा जा सकेगा.
यह भी पढ़ें: