Aligarh News Today: डासना शिव शक्ति धाम मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद के जरिये पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद पूरे देश में विरोध शुरू हो गया है. यति नरसिंहानंद के खिलाफ अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया.


अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्याल के बाबे सैयद गेट पर सोमवार (7 अक्टूबर) को बड़ी संख्या इकट्ठा होकर छात्रों जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की. छात्रों ने सरकार से यति नरसिंहानंद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए उसे फांसी देने की मांग की.


छात्रों ने आरोप लगाया कि सरकार के ढीले रवैये की वजह से ऐसे लोग हर रोज बयान बाजी करते हैं और ऐसे लोगों का मनोबल बढ़ता है. छात्रों ने प्रदेश की मौजूदा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.


'मुसलमानों को किया जा रहा टारगेट'
बड़ी संख्या में प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा कि मौजूद समय में हर रोज मुस्लिम समुदाय को टारगेट किया जा रहा है. छात्रों के मुताबिक, जिस तरह हालिया दिनों पैगंबर हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम पर आपत्तिजनक टिप्पणियां की जा रही हैं, इससे समाज के हर वर्ग में आक्रोश पनप रहा है.  


अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने आज डक पॉइंट से लेकर बाबे सैयद गेट तक विरोध मार्च निकाला. छात्रों का कहना है जब तक यति नरसिंहानंद जैसे आरोपियों को कठोर सजा नहीं मिलेगी, तब तक इस तरह की बयान बाजी चलती रहेगी. यह लोग समाज में विद्वेष पैदा करने का काम कर रहे हैं.


छात्रा ने क्या कहा?
एएमयू की छात्र नेता जानिब हसन ने कहा, "मौजूदा समय में मुसलमानों के खिलाफ बयान बाजी कर लोग सस्ती लोकप्रियता हासिल करना चाहते हैं. ये लोग इसके लिए मुस्लिम समुदाय के साथ-साथ पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के खिलाफ भी जहर उगलते हैं."


जानिब हसन ने कहा, "ऐसे लोगों के खिलाफ सरकार को कठोर कार्रवाई करनी चाहिए, लेकिन सरकार ऐसे आरोपियों के खिलाफ चुप बैठी हुई है." छात्रों ने ज्ञापन के जरिये राष्ट्रपति से यति नरसिंहानंद के खिलाफ फांसी की सजा की मांग की.


लंबे समय के बाद अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने इतना बड़ा प्रदर्शन किया है. जिसको लेकर एएमयू प्रशासन सहित अलीगढ़ पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद नजर आया. अलीगढ़ प्रशासन ने छात्रों के प्रदर्शन के मद्देनजर पीएसी के साथ बड़ी संख्या पुलिस बल तैनात किया था.


अधिकारियों ने रिसीव किया ज्ञापन
इस संबंध में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर वसीम अली ने बताया कि छात्रों ने एक ज्ञापन दिया है. जिसमें छात्रों ने पैगंबर हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले स्वामी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. 


प्रॉक्टर वसीम अली ने बताया कि छात्रों के ज्ञापन को क्षेत्राधिकारी और ऐसीएम के जरिये रिसीव किया गया है. जिसे उन्होंने उचित माध्यम से आगे भेजने का आश्वानस दिया है. ज्ञापन देने के बाद छात्र वापस अपने हॉस्टल में लौट गए.


ये भी पढ़ें: साइबर ठगी करने वाले गैंग का कानपुर पुलिस ने किया पर्दाफाश, गिरोह के 7 सदस्य गिरफ्तार