कैंडल मार्च निकाल रहे एएमयू छात्रों को पुलिस ने रोका, 60 के खिलाफ केस दर्ज
नामजद छात्रों में आरिफ त्यागी, इमरान जलाली, आतिफ रहमान, शहवाज, जुनेद, मिस्बाह, राहिल, सफक, नाजिम, वसीम हैं। इनके खिलाफ धारा 188, 353, 342 के तहत थाना सिविल लाइन्स में मामला दर्ज किया गया है।
अलीगढ़, भाषा। जिले में बीती रात कैंडल मार्च निकाल रहे अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के छात्रों को पुलिस ने रोक दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि एएमयू छात्रों ने शनिवार रात विश्वविद्यालय से कलेक्ट्रेट तक कैंडल मार्च निकालने की कोशिश की, लेकिन उन्हें विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर पुलिस ने रोक लिया। उन्होंने बताया कि इस मामले में 50 अज्ञात समेत कुल 60 छात्रों के खिलाफ धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस दौरान सीओ और छात्रों के बीच जमकर नोकझोंक भी हुई थी। नामजद छात्रों में आरिफ त्यागी, इमरान जलाली, आतिफ रहमान, शहवाज, जुनेद, मिस्बाह, राहिल, सफक, नाजिम, वसीम हैं। इनके खिलाफ धारा 188, 353, 342 के तहत थाना सिविल लाइन्स में मामला दर्ज किया गया है।
बतादें कि ये छात्र सीएए के खिलाफ अलीगढ़ में पिछले महीने प्रदर्शन के दौरान गोली लगने से घायल एक युवक की मौत के गम में कैंडल मार्च निकाल रहे थे। गौरतलब है कि एएमयू के छात्र तारिक मुनव्वर की 23 फरवरी को शहर के अपर कोट इलाके में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान गोली लगने से घायल हो गया था, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।