Amul Milk Price Hike: अमूल दूध ने 2 महीने के अंदर ही एक बार फिर से मिल्क पैकेट्स के दाम में इजाफा कर दिया है. कंपनी ने ब्रांड के सभी दूध पैकेट के दाम 2 रुपये बढ़ा दिए हैं और इसी के साथ ग्राहकों की जेब और ढीली होने वाली है. त्योहारों के सीजन के बीच दूध की नई कीमतें शनिवार सुबह से ही लागू कर दी गई हैं.
बता दें, उत्तर प्रदेश में अमूल दूध के 1 लीटर फुल क्रीम मिल्क का दाम अभी तक 61 रुपये था, जो अब 2 रुपये बढ़कर 63 रुपये हो गया है. अमूल ने बड़े ही चुपके से ये दाम बढ़ाए. इस बात का अंदाजा लोगों को तब लगा, जब वह सुबह नजदीकी दुकान पर पहुंचे और दूधवाले ने सामान्य दर से 2 रुपये ज्यादा मांग लिए. यह बात जानकर आम आदमी हैरान रह गया.
यह भी पढ़ें: Prayagraj News: प्रयागराज में बल्ब चोरी करने वाला दारोगा सस्पेंड, सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद कार्रवाई
दूध के साथ बढ़ सकते हैं और भी चीजों के दाम
त्योहारों के समय में दूध की डिमांड काफी बढ़ जाती है. ऐसे में अब आम आदमी के घर का बजट बिगड़ने वाला है. क्योंकि अब दूध के दर बढ़ने के साथ-साथ दूध से बनने वाली मिठाइयों और बाकी चीजों के दाम भी बढ़ सकते हैं.
बता दें, इस साल अमूल कंपनी तीसरी बार दूध के दाम में इजाफा कर रही है. पहली बार मार्च में, दूसरी बार 17 अगस्त को और अब दो महीने के अंदर फिर से अमूल मिल्क पैक्ट्स की कीमतें बढ़ाई गई हैं. बीते अगस्त भी कंपनी ने प्रति लीटर दूध के पैकेट पर 2 रुपये बढ़ा दिए थे.
जान लें क्या हुईं अमूल दूध की कीमत
यूपी में 1 लीटर फुल क्रीम दूध अभी तक 61 रुपये था, जिसके दाम अब बढ़कर 63 रुपये हो गए हैं. वहीं, टोंड दूध, जो अभी तक 51 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था, वह अब 53 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 45 रुपये प्रति लीटर बिकने वाला डबल टोंड मिल्क अब 47 प्रति लीटर की दर से मिलेगा.