(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ओवैसी के मंच से नारा लगाने वाली अमूल्या लियोनी पर राजद्रोह का केस, 14 दिन की हिरासत में भेजा गया
पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने वाली अमूल्या लियोनी को पुलिस ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया
बेंगलुरू, (एएनआई)। सीएए के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के दौरान एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के मंच से 'पाकिस्तान जिंदाबाद' का नारा लगाने वाली लड़की अमूल्या लियोनी के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कर लिया गया है। कोर्ट ने अमूल्या को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आपको बता दें कि गुरुवार को मंच पर ओवैसी जब मंच से भाषण दे रहे थे, इसी दौरा अमूल्या ने माइक छीनकर ये नारा लगाया था।
इस बीच उसके पिता का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि अमूल्या ने जो कहा, उसे सही नहीं ठहराया जा सकता। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने कई बार उसे समझाया कि वे मुसलमानों से न जुड़ें, उसने नहीं सुना। मैंने उसे कई बार भड़काऊ बयान नहीं देने के लिए कहा है लेकिन वो नहीं मानी।
Karnataka: Amulya (who raised 'Pakistan zindabad' slogan at an anti-CAA rally in Bengaluru, yesterday) & was charged with sedition, sent to 14-day judicial custody pic.twitter.com/vWS55tDZEQ
— ANI (@ANI) February 21, 2020
ये था पूरा मामला गौरतलब है कि सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में आयोजित कार्यक्रम में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब अमूल्या नाम की लड़की ने मंच पर चढ़कर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' का नारा लगा दिया। इससे पहले कि आयोजक कुछ समझ पाते मंच पर भीड़ पहुंच गई। इसी दौरान पुलिस ने किसी तरह मामले को संभाला। हालांकि मंच पर मौजूद असदुद्दीन ओवैसी भी वहां मौजूद थे। उन्होंने इस हरकत की निंदा करते हुए कहा कि इससे वे सहमत नहीं है और आश्वस्त करते हैं 'हम भारत के लिए हैं'। आपको बता दें कि 'संविधान बचाओ' नाम का एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था, जब ये घटना सामने आई।
ओवैसी ने कहा, हमारा इससे कोई संबंध नहीं है
ओवैसी ने बयान देते हुये कहा कि न तो मेरा और न ही मेरी पार्टी का इस लड़की से कोई संबंध है। हम इस घटना की निंदा करते हैं। आयोजकों को उसे नहीं बुलाना चाहिए था। अगर मुझे पता होता कि ऐसा होगा तो मैं यहां नहीं आता। हम भारत के लिए हैं और किसी भी तरीके से अपने दुश्मन राष्ट्र पाकिस्तान का समर्थन नहीं करेंगे।