नोएडा: पेट्रोल पंप लूट मामले में फरार 25 हजार रुपए का इनामी बदमाश गिरफ्तार
गौतमबुद्ध नगर जिले के थाना बीटा-2 क्षेत्र में पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से जनवरी में हुई दो लाख रुपये की लूट के मामले का खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
गौतमबुद्ध नगर जिले के थाना बीटा-2 क्षेत्र में पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से जनवरी में हुई दो लाख रुपये की लूट के मामले में फरार चल रहे 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश सहित दो बदमाशों को थाना बीटा-2 पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान शुक्रवार रात को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा चलाई गई गोली एक बदमाश के पैर में लगी है. पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना बीटा-2 क्षेत्र के सिटी पार्क के पास से जनवरी में बाइक सवार बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर काम करने वाले दो कर्मचारियों से हथियार के बल पर दो लाख रुपये लूट लिए थे. उन्होंने बताया कि इस मामले में इससे पूर्व 3 बदमाशों की गिरफ्तारी हुई थी.
डीसीपी ने बताया कि घटना के समय से नितिन फरार चल रहा था. इसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था. उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात को थाना बीटा-2 पुलिस चेकिंग कर रही थी, तभी एक होंडा सिटी कार में सवार होकर कुछ बदमाश आते हुए दिखाई दिए. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने जब बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो, वे पुलिस पर ताबड़तोड़ गोली चलाते हुए भागने लगे.
पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी किया गिरफ्तार
डीसीपी ने बताया कि जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई. पुलिस द्वारा चलाई गई गोली नितिन के पैर में लगी है. उपचार के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि उसका दूसरा साथी अंकित मौके से भाग गया था. हालांकि, पुलिस ने पीछा करके उसे भी गिरफ्तार कर लिया. साथ ही कहा कि पुलिस आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.
Coronavirus: क्या महामारी की दूसरी लहर बच्चों के लिए ज्यादा खतरनाक बन रही है? जानिए लक्षण और संकेत
कर्नाटक: बेंगलुरु समेत 6 शहरों में आज से नाइट कर्फ्यू, रात 10 बजे से सुबह 5 बजे मूवमेंट बंद