Noida Murder: देर रात घर लौट रहे वकील की गोली मारकर हत्या, जमीन को लेकर विवाद की आशंका
Noida Crime News: नोएडा के इलाहाबास में देर रात अज्ञात बदमाशों ने एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दी है. वारदात के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए. जांच के लिए टीम का गठन किया गया है.
दिल्ली (Delhi) से सटे नोएडा (Noida) में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कुछ बदमाशों ने एक वकील को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. पुलिस ने वकील की हत्या के पीछे जमीन विवाद की आशंका जताई है.
वकील की हत्या का मामला थाना फेस 2 इलाके के सेक्टर 86 स्थित इलाहाबास का है. निशांत पीलवाल पेशे से वकील था. निशांत पीलवान की हत्या उस वक्त हुई जब वो देर रात अपने घर लौट रहे थे. तभी बदमाश आए और वकील को गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल वकील को परिजनों ने यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें:
Congress Meeting: चुनाव से पहले सक्रिय हुई कांग्रेस, सोनिया गांधी ने बैठक में दिया एकजुटता का संदेश
सूचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वही, पूछताछ में पता चला है कि मृतक वकील की बहन का अपने ससुरालवालों के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
डीसीपी सेंट्रल हरीश चंदर ने बताया कि उनका गांव में एक परिवार से जमीनी विवाद चल रहा है. साथ ही मृतक निशांत की बहन के ससुराल वालों से भी विवाद चल चल रहा है. मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: