बनारसः कहते हैं हुनर को तकदीर बनाने वाले एक दिन कामयाब जरूर होते हैं. समय कितना भी बुरा हो अपने दम पर वो मेहनतकश इंसान पत्थर से पानी निकाल ही लेता है. कुछ ऐसे ही हैं कलाकार शफीक रंगरेज. हास्य कलाकार शफीक का स्टैंडअप कॉमेडी अंदाज सबको प्रभावित कर रहा है. शफीक मोबाइल स्टैंड अपने स्टैंडअप कॉमेडी अंदाज में बेचते हैं और लोगों को इनका अंदाज खूब भाता है.


जहां कोरोना ने कई लोगों की नौकरियां छीनी है, वहीं कई कलाकार भी अपने शो नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में इस हास्य कलाकार के सामने रोजी रोटी का संकट आ खड़ा हुआ. परिस्थिति ने हिम्मत दी और मोबाइल स्टैंड लेकर गलियों में सड़क पर घूमने लगे. लोगों को इनका अंदाज पसंद आ रहा है और शफीक अपने घर का खर्च चला रहे हैं, इसके साथ ही ये मांग भी कर रहे हैं कि सुरक्षा को अपनाकर स्टेज शो की परमिशन मिले.


कोरोना की पहली लहर के बाद आये थे बनारस


कोरोना की पहली लहर ने शफीक के व्यवसाय पर प्रभाव डाला. मुम्बई में व्यवसाय नहीं मिला तो दुलहीपुर स्थित घर की ओर रुख किया. बचे पैसों से काम चला लेकिन कलाकर हिम्मत नहीं हारा और अपने हुनर का प्रदर्शन कर आज सबके दिलों को जीत रहे हैं.


लोगों का रहता है खास आकर्षण


शफीक किसी वाहन से नहीं बल्कि पैदल ही वाराणसी की गलियों और सड़कों पर मोबाइल स्टैंड बेचते हैं लेकिन स्थानीय लोग शफीक का इंतजार करते हैं कि दो पल के लिए हंसकर जिंदगी को हल्का कर लें. इसके साथ ही शफीक का व्यवसाय भी धीरे-धीरे पटरी पर आ रहा है.


इसे भी पढ़ेंः
नारदा स्टिंग मामला: हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सीएम ममता बनर्जी सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं


पंजाब कांग्रेस का झगड़ा सुलझाने की कवायद जारी, सिद्धू की बयानबाजी पर रावत ने मंगाई रिपोर्ट