ग्रेटर नोएडा: सवारियों से लूटपाट करने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, फायरिंग में एक घायल, दो फरार
यमुना एक्सप्रेस वे पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया. इस दौरान दो अन्य फरार होने में कामयाब रहे.
ग्रेटर नोएडा. दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में पुलिस की तीन बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. बदमाश पुलिस की गोली से घायल भी हुआ है जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. वहीं, इस दौरान दो अन्य बदमाश फरार होने में कामयाब रहे. पुलिस दोनों बदमाशों की तलाश कर रही है.
पुलिस और बदमाशों के बीच ये मुठभेड़ यमुना एक्सप्रेस वे पर हुई है. दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कार सवार तीन बदमाश इलाके में हैं. जानकारी मिलने पर पुलिस ने सेक्टर 132 में चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक एसेंट कार को रुकने का इशारा किया, लेकिन कार सवार बदमाश पुलिस पर फायरिंग कर भागने लगे. जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान गोलीबारी में बदमाश विकास घायल हो गया जबकि दो अन्य फरार हो गए.
Encounter broke out between three criminals of a gang and police near Yamuna Expressway, late last night Combing operation to nab the criminals is underway. They were involved in looting people and have number of cases registered against them, says ADCP Ranvijay Singh pic.twitter.com/gA9evI5mkm
— ANI UP (@ANINewsUP) March 18, 2021
पुलिस ने बताया कि घायल विकास खोड़ा कॉलोनी का निवासी है. विकास पर 25 हजार रुपये का इनाम है. पुलिस ने आगे बताया कि ये बदमाश एकसाथ चार पहिया वाहनों में चलते है और बस स्टैंड से सवारियों को बिठाकर उनसे लूटपाट करते हैं.
ये भी पढ़ें: