(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Video: बदायूं में मुस्लिम धर्मगुरु के जनाजे में उमड़ा जनसैलाब, कोरोना नियमों की उड़ी धज्जियां, केस दर्ज
बदायूं में मुस्लिम धर्मगरु के निधन के बाद उनके जनाजे में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. जनाजे में शामिल लोगों ने कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
बदायूं. उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक मुस्लिम धर्मगुरु हजरत अब्दुल हमीद मोहम्मद सालिमुल कादरी का इंतकाल हो गया. उनके इंतकाल के बाद हजारों की संख्या में लोग जनाजे में शामिल हुए. इस दौरान लोगों ने कोविड नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई. जनाजे में शामिल कई लोग बिना मास्क के भी थे. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने सोमवार को बताया कि मुस्लिम धर्मगुरु हजरत अब्दुल हमीद मोहम्मद सालिमुल कादरी का रविवार को इंतकाल हो गया. उनके निधन की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए बदायूं पहुंचे और कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए जनाजे में शामिल हुए. उन्होंने बताया कि कोतवाली में अज्ञात लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, जनाजे के वीडियो देखकर सुबूत इकट्ठे किए जा रहे हैं. दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये तो पागलपन ही है .. ये वीडियो कल का है, यूपी के बदायूँ ज़िले का .. शहर काजी के निधन के बाद लोग उनके जनाज़े में जा रहे थे .. वो भी ऐसे मानो #कोरोना क्या कर लेगा ? pic.twitter.com/XRjt4YBvDU
— पंकज झा (@pankajjha_) May 10, 2021
जनाजे में उमड़ी हजारों लोगों की भीड़
गौरतलब है कि काजी मोहम्मद सालिमुल कादरी के इंतकाल के बाद उनके पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन और जनाजे के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस घटना के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लोगों ने लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाईं और सामाजिक मेल जोल से दूरी की पूरी तरह अनदेखी की. राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए अंतिम संस्कार में 20 लोगों के ही शामिल होने की इजाजत दी है मगर काजी के जनाजे में हजारों लोग मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: