अनामिका जैन अंबर की मां को ठगों ने दिया झांसा, मांगे 1 करोड़,बेटे को बताया रेप का आरोपी
UP News: सौरभ जैन की माँ सरिता जैन ने बताया कि उनके पास करीब डेढ़ बजे मोबाइल फ़ोन पर व्हाट्स एप कॉल आई, जिसमें साइबर ठगों ने उनके बेटे के दुष्कर्म के मामले में पकड़े जाने की बात कही.
Meerut News: मशहूर कवि सौरभ जैन सुमन की मां और कवियत्री अनामिका जैन अम्बर की मां से एक करोड़ रुपये माँगने का मामला सामने आया है. जिसके बाद हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा कि साइबर ठगों ने बेटे सौरभ जैन पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके पकड़े जाने की बात कहकर उन्हें छोड़ने के लिए एक करोड़ रुपये देने की मांग की और कहा कि अगर तुरंत पैसे नहीं दिए गए तो वो उन्हें मीडिया के सामने पेश कर जेल भेज देंगे.
सौरभ जैन की माँ सरिता जैन ने बताया कि उनके पास करीब डेढ़ बजे मोबाइल फ़ोन पर व्हाट्स एप कॉल आई, जिसमें साइबर ठगों ने कहा कि उनके बेटे और उसके दोस्तों को एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के मामले में पकड़ा गया है. अगर वो चाहती है कि इस मामले में उनके बेटा बच जाए तो तुरंत उनके अकाउंट में एक करोड़ रुपया डाल दें नहीं तो वो उनके बेटे को मीडिया के सामने पेश कर देंगे.
धमकी के बाद बिगड़ी मां की तबीयत
सरिता जैन ने बताया कि उन्होंने ठगों से आराम से कहा कि अगर वो उनके बेटे को छोड़ देंगे तो उन्हें पैसे दे दिए जाएंगे, जिसके बाद ठग भड़क गए और उन्होंने उन्हें अंजाम भुगतने तक की धमकी दी और कहा कि अगर इस बारे में किसी को बताया तो बहुत बुरा होगा. जिसके बाद वो बुरी तरह घबरा गईं और उनकी तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उनके पिता ने फोन पर बात सख्ती से बात की और ठगों ने फोन डिसकनेक्ट कर दिया.
इस मामले में कवि सौरभ सुमन ने पुलिस से शिकायत की है. वो अभी दिल्ली में बताए जा रहे हैं. उन्होंने इस सिलसिले में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से भी बात की और इस मामले में कार्रवाई की माँग की है. उन्होंने बताया कि उनकी मां हार्ट की मरीज है. उनका ब्लड प्रेशर भी ठीक नहीं रहता है. सौरभ जैन की शिकायत पर पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है.
जिस नंबर से फोन किया गया था. उसकी जांच की जा रही है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है. पूरे मामले का साइबर सेल ने सज्ञान लिया है.