लखनऊ, भाषा। बिहार में सुपर 30 कोचिंग के संस्थापक आनंद कुमार ने शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और फिल्म को 'कर मुक्त' किये जाने की मांग की । उनके साथ फिल्म निर्माता कंपनी के अधिकारी भी थे ।
सूचना निदेशक शिशिर कुमार ने 'भाषा' को बताया कि 'शुक्रवार सुबह सुपर 30 कोचिंग के संस्थापक आनंद कुमार और फिल्म निर्माता कंपनी के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर उनसे फिल्म को प्रदेश में कर मुक्त करने की मांग की ।' उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने आनंद कुमार द्वारा छात्रों को नि:शुल्क कोचिंग दिये जाने के काम की सराहना की । उन्होंने बताया कि फिल्म को कर मुक्त किये जाने की बाबत मुख्यमंत्री ने कहा कि वे लोग आवेदन कर दें और इस बाबत मंत्रिमंडल की बैठक में विचार किया जाएगा ।
सुपर 30 फिल्म बिहार के आंनद कुमार की कोचिंग पर आधारित है । इस फिल्म के निर्माता रिलायंस इंटरेटेनमेंट है तथा निर्देशन का जिम्मा विकास बहल ने संभाला है । फिल्म में आनंद की भूमिका में रितिक रोशन हैं । इसके अलावा फिल्म में मृणाल ठाकुर और पंकज त्रिपाठी की भी महत्तवपूर्ण भूमिका है । फिल्म को बिहार में पहले ही कर मुक्त किया जा चुका है।