मुंबई, एंटरटेनमेंट डेस्क। 'सुपर 30' के संस्थापक आनंद कुमार ने ऋतिक रोशन की एक्टिंग लेकर काफी की तारीफ। साथ ही उनका कहना है कि उनकी एक्टिंह में एक जादू सा है। वो खुद को किसी भी किरदार में ढाल लेते हैं। बता दें, ऋतिक ने आनंद कुमार पर बनी फिल्म 'सुपर 30' में उनके किरदार को निभाया था। आनंद ने बुधवार की सुबह ट्वीट किया, "कई लोगों ने मुझे बताया कि ऋतिक अब हमेशा एक टीचर के रूप में देखे जाएंगे। मैंने कहा 'वॉर' का ट्रेलर देखिए और आप उन्हें सदा के लिए एक सोल्जर मानेंगे।"



उन्होंने लिखा, "यह ऋतिक के एक्टिंग टैलेंट का मैजिक है कि वह खुद को किसी भी किरदार के अनुरूप ढाल सकते हैं और यही वजह है कि वह 'सुपर 30' के लिए मेरी पहली पसंद थे।"









उनके वर्क फ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन फिल्म 'वॉर' में दिखाई देंगे। वार फिल्म एक एक्शन फिल्म हैं जिसमें ऋतिक और अभिनेता टाइगर श्रॉफ एक-दूसरे के खिलाफ दिखाई देंगे। यश राज फिल्म्स द्वारा निर्मित यह फिल्म 2 अक्टूबर को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी।