Anant Ambani-Radhika Marchant Pre Wedding Celebration: अंबानी परिवार का काशी से पुराना लगाव है. परिवार के सदस्य बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने और गंगा आरती में शामिल होने वाराणसी पहुंचते हैं. अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग कार्यक्रम में काशी के अर्चकों को दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) बुलाना नहीं भूले. गणेश आरती संपन्न कराने पंडित शुभम पाठक के नेतृत्व में एक दर्जन अर्चकों की टीम जामनगर पहुंची थी. अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग को काशी के अर्चकों ने खास बनाया.


काशी के अर्चकों ने संपन्न कराई गणेश आरती


अर्चक अस्सी घाट पर होने वाली गंगा आरती में नियमित शामिल होते हैं. गंगा आरती में शामिल होने वाले अर्चकों ने अनंत अंबानी के प्रीवेडिंग कार्यक्रम में गणेश आरती कराई. बता दें कि गुजरात के जामनगर में एक से तीन मार्च तक अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग का जश्न चला था. काशी से जामनगर पहुंचे अर्चकों ने अनंत अंबानी की प्री वेडिंग कार्यक्रम को खास बनाया. करीब 18 से 20 मिनट तक गणेश आरती चली. गणेश आरती में काशी जैसा नजारा दिखाई दिया. अंबानी परिवार ने हाथों में आरती लेकर पूजा अर्चना की. इस दौरान मेहमान भी भक्ति भाव में डूबे नजर आए.


मुकेश अंबानी के बेटे की प्री-वेडिंग का मना जश्न


पंडित शुभम पाठक के नेतृत्व में एक दर्जन अर्चकों की टीम ने अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग कार्यक्रम में गणेश आरती कराई. अर्चक गंगा आरती के पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए. मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की प्री वेडिंग का जश्न जामनगर में धूमधाम से मनाया गया. अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग कार्यक्रम में देश-विदेश की नामचीन हस्तियों ने शिरकत की थी. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग के जश्न की खूब चर्चा हुई. तीन दिनों तक चले प्री-वेडिंग कार्यक्रम कार्यक्रम को भव्य बनाने में अंबानी परिवार ने कोई कसर नहीं छोड़ी. अनंत-राधिका की प्री वेंडिंग कार्यक्रम में बॉलीवुड सितारों ने भी धमाल मचाया. 


Lok Sabha Election 2024: अपने ही गढ़ में जनाधार बचाना सपा के लिए चुनौती! 30 साल से यादवों का दबदबा, अब बदले समीकरण