(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Anantnag Encounter: अखिलेश यादव ने अनंतनाग एनकाउंटर में शहीद जवानों को किया नमन, देश के लोगों से की ये अपील
Anantnag Encounter News: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में बुधवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ के दौरान, सेना के दो अधिकारी और जम्मू-कश्मीर के एक डीएसपी शहीद हो गए थे.
Akhilesh Yadav On Anantnag Encounter: समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच दो अलग-अलग मुठभेड़ों में सेना के एक कर्नल, एक मेजर, पुलिस के एक डीएसपी, एक सैनिक और एक एसपीओ की मौत पर शोक जताया है. साथ ही अखिलेश यादव ने इशारों ही इशारों में केंद्र सरकार पर भी हमला बोला है.
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा, "अनंतनाग के शहीदों को भावपूर्ण नमन! सभी देशवासियों से ये अपील है कि वो आतंकवाद के खत्म होने के झूठे सरकारी दावों के स्थान पर एकजुट होकर इसका सामना करें." गौरतलब है कि बुधवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ के दौरान, सेना के दो अधिकारी और जम्मू-कश्मीर के एक डीएसपी शहीद हो गए. मुठभेड़ में दो आतंकवादी भी मारे गए. सेना का एक जवान और एक विशेष पुलिस अधिकारी भी शहीद हो गए.
सेना प्रमुख ने सर्वोच्च बलिदान को किया सलाम
दूसरी तरफ सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे और भारतीय सेना के सभी रैंकों ने कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष ढोंचक और जम्मू-कश्मीर पुलिस के डिप्टी एसपी हुमायूं भट्ट के सर्वोच्च बलिदान को सलाम किया है. साथ ही सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना भी व्यक्त की. अधिकारियों ने कहा कि बुधवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाग में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में भारतीय सेना के एक कर्नल, मेजर और एक पुलिस उपाधीक्षक शहीद हो गए.
आतंकवादियों के छिपे होने की मिली थी सूचना
पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम को उस इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद गोलीबारी शुरू हुई. सुरक्षा बलों की ओर से इलाके को घेरने के बाद, छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, इसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की. सेना 19 आरआर बटालियन के एसएम कर्नल मनप्रीत सिंह और एसएम मेजर आशीष ढोंचक की वीरता और बलिदान को सलाम करती है, जिन्होंने 13 सितंबर को भारतीय सेना की सर्वोच्च परंपराओं में कर्तव्य की पंक्ति में और आगे बढ़कर नेतृत्व करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी.
ये भी पढ़ें- UP News: प्रदर्शन कर रहे वकीलों के समर्थन में उतरी समाजवादी पार्टी, अखिलेश यादव ने BJP पर लगाया ये आरोप