अयोध्या. राम मंदिर निर्माण कार्य के शुरू होते ही अयोध्या के विकास का खाका तैयार हो गया है. विकास कार्य पूरे होने के बाद अयोध्या का नजारा बदला-बदला सा मिलेगा. इसी कवायद में दार्शनिक स्थलों को भी सजाने-संवारने का काम शुरू हो गया है. अयोध्या विकास प्राधिकरण ने प्राचीन सूर्य कुंड के सुंदरीकरण के साथ आधुनिक यंत्रों से सजाने की योजना तैयार की है. जल्द ही इस योजना की स्वीकृति के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को भी भेजा जाएगा.


सूर्यकुंड परिसर में बनेंगी कुछ दुकानें
राम मंदिर निर्माण शुरू होने से पर्यटकों की आमद को देखते हुए अयोध्या और आस-पास के पौराणिक स्थलों को विकसित किया जा रहा है. सबसे पहले ऐतिहासिक सूर्यकुंड को विकसित किया जाना है. सूर्यकुंड परिसर में कुछ दुकानें बनाई जाएंगी जिसे धार्मिक वस्तुएं विक्रय के लिए व्यापारियों को किराए पर दिया जाएगा. सबसे पहले सूर्यकुंड परिसर की बाउंड्री वॉल का निर्माण कराया जाएगा, जिस पर भगवान राम की तस्वीरें लगी होंगी.


ऐसा है विकास का खाका
सूर्यकुंड में इसके अलावा बच्चों के मनोरंजन के लिए पार्क भी बनाया जाएगा. परिसर में ही ओपन एयर थियेटर का भी निर्माण किया जाएगा. इसके साथ हवन कुंड और नवग्रह वाटिका भी बनाई जाएगी. शाम को 7 बजे से साढ़े 8 बजे के बीच लाइट एंड साउंड शो का भी आयोजन होगा, जिसमें भगवान राम के जीवन से संबंधित लेजर शो दिखाए जाएंगे. लेजर शो कार्यक्रम में टिकट की व्यवस्था की जा रही है. इसमें पर्यटक टिकट लेकर ही लेजर शो देख पाएंगे.


ये भी पढ़ें:



यूपी: 14 भाषाओं में दिखाई जाएगी अयोध्या की रामलीला, ये स्टार लेंगे हिस्सा


अयोध्या: राम मंदिर निर्माण के लिए विदेशों से दान आना शुरू, जानें- भारतीयों ने कितना किया सहयोग