फिल्म नसीब में चाइल्ड आर्टिस्ट काम कर चुके है अनीस बज्मी, ट्विटर पर शेयर की फोटो
निर्देशक अनीस बज्मी ने एक पुरानी तस्वीर को साझा कर इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने साल 1981 में आई फिल्म ‘नसीब’ में एक बाल कलाकार के तौर पर काम किया है।
मुंबई,एंटरटेनमेंट डेस्क। निर्देशक अनीज बज्मी ‘प्यार तो होना ही था’, ‘वेलकम’, ‘सिंह इज किंग’, ‘रेडी’, ‘नो एंट्री’ जैसी कई सुपरहिट फिल्में बॉलीवुड इंडस्ट्री में दे चुके है। तो वहीं अनीज बज्मी ने आज अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो को शेयर करते हुए सबको हैरान कर दिया। अनीस बज्मी ने एक पुरानी फोटो को शेयर कर इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने साल 1981 में आई फिल्म 'नसीब' में एक बाल कलाकार के तौर पर काम किया था। अनीज ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म नसीब की एक ब्लैक एंड वाइट फोटो शेयर की है जिसमें अनीस अमजद खान के साथ खड़े नज़र आ रहे हैं। इस फिल्म में उन्होंने छोटे शत्रुघ्न सिन्हा का किरदार निभाया था।
I've been lucky enough to work with the best in the industry over the years as both a writer & a director. Lekin kya aapko pata hai ki main child actor bhi tha? Here's a wonderful moment captured with Amjad Khan sahaab from the film Naseeb. Can you spot me?#ThrowbackThursday pic.twitter.com/101rlgYtxx
— Anees Bazmee (@BazmeeAnees) September 12, 2019
फोटो को शेयर करते हुए अनीज बज्मी ने कैप्शन में लिखा कि, ‘मैं भाग्यशाली रहा हूं कि मैं एक लेखक और एक निर्देशक दोनों के रूप कई सालों तक इंडस्ट्री में काम किया है। लेकिन क्या आपको पता है कि मैं एक बाल कलाकार भी था? फिल्म 'नसीब' से अमजद खान साहब के साथ ली गई ये फोटो एक बेहतरीन फोटो है। अगर हम उनके आने वाले प्रोजेक्ट की बात करें तो अनीस बज्मी अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं। हाल में उनकी रिलीज हुई फिल्म 'पागलपंती' ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया।