पीलीभीत. तहसील परिसर के अंदर आंगनबाड़ी द्वारा खुदकुशी की कोशिश का मामला सामने आया है. अधिकारियों ने महिला का इलाज करा शिकायत पत्र लेकर जांच का आश्वान दिया है. आत्मदाह की कोशिश गुरुवार को बीसलपुर तहसील परिसर की है.
रडैता गांव की रहने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता माया देवी ने अपने ऊपर विभागीय उत्पीड़न का आरोप लगाया है. पीड़िता ने प्रत्येक माह में आधा पोषाहार कम देने की बात कहते हुए विभाग पर भ्रष्टाचार के संगीन आरोप लगाए हैं. महिला का कहना है कि उच्च अधिकारियों से शिकायत के बाद कार्रवाई न होने पर विभाग द्वारा धमकी दी जा रही है. परेशान होकर महिला ने तहसील परिसर में अपने ऊपर पेट्रोल डाल लिया और आग लगाकर जान देने की कोशिश की. मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार समेत तमाम अधिकारियों ने महिला को बचाया और प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
तहसील परिसर में कई घंटों के हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद अधिकारियों ने मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही है.
ये भी पढ़ें: