Saharanpur News: सहारनपुर के थाना कोतवाली देहात में बेटे की मौत से गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा किया. 26 मार्च को इनका बेटा स्कूल की फीस जमा करने के लिए घर से निकला था लेकिन फिर वापस नहीं लौटा. हर्ष के दोस्तों ने बताया था कि वो हरिद्वार में हैं. परिजनों ने इसकी रिपोर्ट थाने में कराई तो पुलिस ने इस मामले पर लापरवाही बरती. नतीजा ये हुआ कि हरिद्वार से हर्ष की लाश बरामद हुई.
स्कूल की फीस जमा कराने निकला था छात्र
खबर के मुताबिक थाना कोतवाली देहात के दबकी गुर्जर गांव का रहने वाला मृतक हर्ष सैनी 11 वीं क्लास का छात्र था. 26 मार्च को वो स्कूल की फीस जमा करना के लिए घर से निकला था लेकिन फिर लौटा नहीं. परिजनों ने जब अपने बेटे को ढूंढने की कोशिश की तो 27 मई को हर्ष के दोस्तों ने उसके पिता सुशील कुमार को फोन कर बताया कि वो हरिद्वार में है. इसके फौरन बाद उन्होंने फोन काट दिया. पिता को जब बेटे की चिंता हुई तो उन्होंने उसी रात थाने में पहुंचकर बेटे के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज करवा दी.
परिजनों ने पुलिस लाइन में किया हंगामा
रिपोर्ट लिखवाने के बावजूद पुलिस ने इस मामले में लापराही बरती और न तो उसके दोस्तों से पूछताछ करने की कोशिश की और न ही उन्हें पकड़ने की कोशिश की. नतीजा ये हुआ कि हरिद्वार के ज्वालापुर से हर्ष की लाश बरामद हुई. इसके बाद तो जैसे परिजनों के सब्र का बांध टूट गया. गुस्साए परिजनों ने बुधवार को पुलिस लाइन पहुंच कर कोतवाली देहात पुलिस के खिलाफ जबरदस्त हंगामा करने शुरू कर दिया.
वहीं इस मामले पर एसपी ट्रैफिक प्रेमचंद ने बताया कि पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है. मामले की जांच के लिए एसओजी और क्राइम ब्रांच की टीम लगा दी गई है. जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.