Gonda News: गोंडा के बजाज कुंदुरखी शुगर मिल के पिछले करोड़ों रुपये गन्ना भुगतान ना होने के चलते नाराज सैकड़ों किसान लामबंद होकर मिल गेट के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे गए. अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसानों का आज चौथा दिन है. मिल पर गन्ना बेचने आये किसान मायूस होकर लौट रहे हैं. किसान के आंदोलन से बंद पड़ी चीनी मिल का प्रतिदिन करोड़ो रूपये का नुकसान हो रहा है. जहां एक तरफ नाराज सैकड़ों किसान लामबंद होकर अपने पिछले गन्ना भुगतान की मांगों को लेकर अड़े हुए है. किसानों का कहना है कि जब तक पिछले गन्ना का भुगतान नही होगा ये धरना चलता रहेगा.
मिल ने किसानों पर लगाया आरोप
तो वहीं दूसरी तरफ बजाज चीनी मिल के प्रबंधक जेबी सिंह किसानों पर आरोप लगाते हुए कहा है ये धरना बिना अनुमति के चल रहा है. किसान आंदोलन के नाम पर धरने पर बैठे लोगों द्वारा अराजकता फैला रहे हैं. मिल कमर्चारियों के साथ मारपीट कर रहे हैं. मिल कर्मचारियों से मारपीट कर धममी दे रहे हैं. सड़क पर उनको आने जाने नहीं दे रहे हैं और स्कूल पढ़ने जा रहे मिल कर्मचारियों के बच्चों के बस ड्राइवर को धमकी दे रहे है बस स्कूल न जाने को लेकर जिससे बच्चे डर सहमे हैं. पिछले गन्ना भुगतान को लेकर बजाज चीनी मिल के महाप्रबंधक का कहना है की प्रतिदिन 2 करोड़ रुपए भुगतान किया जा रहा था. लेकिन 3 दिन से बंद पड़ी चीनी मिल के कारण अब पिछला भुगतान भी नहीं जा पायेगा जिससे किसानों को कभी दिक्कत होगी. अब तक किसानों का 155 करोड़ रुपया ही बकाया है.
यह भी पढ़ें: