जालौन: युवक की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने किया हंगामा, पुलिस पर लगे लापरवाही के आरोप
जालौन में युवक की मौत के बाद परिजनों ने जनकर हंगामा किया. परिजनों ने पैसों के लेनदेन को लेकर महिला ठेकेदार और उसके पति पर जलाकर हत्या का आरोप लगाया है.
![जालौन: युवक की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने किया हंगामा, पुलिस पर लगे लापरवाही के आरोप Angry relatives created ruckus after death of young man in Jalaun uttar pradesh ann जालौन: युवक की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने किया हंगामा, पुलिस पर लगे लापरवाही के आरोप](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/31221553/jalaun.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जालौन: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में युवक की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के बाहर शव रखकर जाम लगा दिया. परिजनों ने उरई कोतवाली पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा. परिजनों का आरोप है कि सूचना के बावजूद भी पुलिस ने हत्या के आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की. परिजनों ने पैसों के लेनदेन को लेकर महिला ठेकेदार और उसके पति पर जलाकर हत्या का आरोप लगाया है.
इलाज के दौरान हुई मौत मामला उरई कोतवाली क्षेत्र का है जहां के राजेन्द्र नगर इलाके में बीती 24 जनवरी की रात शैलेन्द्र नाम के युवक पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई थी. युवक को गम्भीर हालत में इलाज के लिए झांसी रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मामले में युवक के परिजनों ने दंपति पर वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाते हुए उरई कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी.
परिजनों ने किया हंगामा पुलिस की तरफ से कार्रवाई न होने से नाराज परिजनों ने रविवार को जिला अस्पताल के बाहर मृतक का शव रखकर जाम लगा दिया. इस दौरान उन्होंने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. पुलिस के उच्चाधिकारियों को मौके पर बुलाने की जिद कर रहे परिजनों से पुलिस ने शव को जबरन कब्जे में लेकर जाम खुलवाया.
पुलिस ने नहीं की कार्रवाई मृतक की पत्नी प्रीति ने बताया कि उसके पति रेखा नाम की महिला के साथ लेबर को अपने ऑटो से ले जाते थे और. उनका करीब दो महीने का पैसा बकाया था. इसी को लेकर लेबर ठेकेदार रेखा से उनका विवाद हुआ था. रेखा ने अपने पति को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के लिए मेरे पति को बुलाया और फिर आग लगा दी. मृतक की पत्नी ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि जब वो इस पूरी घटना की शिकायत करने पुलिस के पास गई तो पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई करने की जगह उसको भगा दिया.
जांच के बाद की जाएगी कार्रवाई वहीं, मामले को लेकर एएसपी जालौन अवधेश सिंह कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:
रायबरेली: भांजी की लव मैरिज से खफा मामा ने तेजाब से किया हमला, बुरी तरह झुलसा दंपति
नोएडा: नीरज बवाना के नाम पर जिला पंचायत अध्यक्ष से मांगी 60 लाख की रंगदारी, पांच आरोपी गिरफ्तार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)