उन्नाव: क्षेत्र की समस्याओं से नाराज होकर पेड़ पर चढ़ा युवक, स्थानीय विधायक और चेयरमैन से की ये मांग
उन्नाव में एक युवक क्षेत्र की समस्याओं और विकास कार्य न होने से नाराज होकर अपनी मांगें पूरी कराने के लिए नीम के पेड़ पर चढ़ गया. युवक को नीचे उतारने के लिए दमकल की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
उन्नाव में एक युवक अनोखी मांग को लेकर पेड़ पर चढ़ गया. क्षेत्र की समस्याओं और विकास कार्य न होने से नाराज युवक अपनी मांगें पूरी कराने के लिए नीम के पेड़ पर चढ़ गया. युवक ने हाथ में चाकू, लाइटर और पेट्रोल के डब्बे लिए और हंगामा करने लगा. युवक हाथ में माइक लेकर पेड़ पर चढ़ा और उसी से लोगों और पुलिस से अपनी मांग बताता रहा. युवक के पेड़ पर चढ़कर हाई वोल्टेज हंगामे की सूचना पर पुलिसवप्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.
युवक को नीचे उतारने के लिए दमकल की टीम को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी. युवक स्थानीय विधायक और चेयरमैन को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ा रहा. इस दौरान भारी फोर्स के साथ सैकड़ों लोग तमाशबीन बने रहे. वहीं, हंगामे की सूचना पर स्थानीय बीजेपी विधायक और चेयरमैन भी मौके पर पहुंचे. विधायक और चेयरमैन के आश्वासन देने के बाद किसी तरह युवक को नीचे उतारा. पुलिस युवक को अपने साथ ले गई.
युवक ने रखी ये मांग
युवक ने कहा कि मेरी मांग है कि 2022 के जो चुनाव होने हैं, वो विकास के मुद्दे पर होने चाहिए. युवक ने कहा की बांगरमऊ से गरीबी हटे, बांगरमऊ के मजरों की कमाई बढ़े. युवक ने आरोप लगाते हुए कहा कि किसान का गेहूं आज भी MSP पर नहीं बिक रहा है क्यों नहीं बिक रहा है? कौन चोर है? युवक ने पुलिस के द्वारा पकड़े जाने पर कहा कि कानून के तहत जो भी कार्रवाई करना चाहेंगे, उसके लिए मैं तैयार हूं लेकिन मैं सत्ता पक्ष और विपक्ष के लोगों से सवाल पूछना चाहता था. उन्होंने कोई भी जवाब नहीं दिया. ना विधायक ने, ना चेयरमैन ने.
ये भी पढ़ें :-
बड़ी खबरः हाजीपुर में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत, कई युवकों को PMCH में कराया गया भर्ती
Caste Based Census: जीतन राम मांझी ने उठाए सवाल, ‘नाम में टाइटल लगाकर जाति बताने वालों को डर क्यों?’