Uttarakhand News: उत्तराखंड के राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने उत्तराखंड की ब्यूरोक्रेसी पर सवाल उठाए हैं. सांसद बलूनी का कहना है कि ऐसे ऑफिसर जो विकास कार्यों की गति को रोकते हैं या धीमा करते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा है कि जनहित के लिए विकास कार्य तेजी से होने चाहिए.
देहरादून-उत्तर प्रदेश के बॉर्डर क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्किंग को लेकर अनिल बलूनी पिछले एक साल से कार्यरत हैं. लेकिन वन विभाग की सुस्त गति के चलते यहां पर अभी तक मोबाइल नेटवर्क सुचारू नहीं हो पाया है, जिस पर अब सांसद अनिल बलूनी नाराज हैं.
अनिल बलूनी ने की कार्रवाई की मांग
अनिल बलूनी का कहना है कि उन्होंने वन मंत्री से कहा है कि ऐसे अधिकारियों को चिन्हित किया जाए और उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाए. सांसद अनिल बलूनी ने सीधे तौर पर कहा है कि उत्तराखंड में ऐसे अफसर बर्दाश्त नहीं किए जा सकते, जो विकास योजनाओं को सुस्त गति से करते हैं. ऐसे अफसरों को बाहर का रास्ता दिखाना होगा.
राज्य में दोबारा बीजेपी की सरकार बनेगी
हाल ही में अनिल बलूनी ने प्रदेश में होने वाली 2022 विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी सह प्रभारी लॉकेट चटर्जी से मुलाकात की थी. उन्होंने कहा कि उनको भी है लगता है कि उत्तराखंड की जनता राज्य में दोबारा बीजेपी सरकार को देखना चाहती है.
ये भी पढ़ें :-
Jal Nigam Recruitment Scam: आजम खान की लखनऊ की CBI कोर्ट में कराई गई पेशी, सीतापुर जेल लौटे