UP News: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री अनिल राजभर आज बस्ती जनपद में आयोजित कई कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. जहां उन्होंने सबसे पहले दो गांवों में जाकर वहां के ग्रामीणों और प्रधान से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने सरकार के द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जमीनी हकीकत देखी.  एबीपी संवाददाता से बातचीत करते हुए मंत्री अनिल राजभर ने कई तीखे सवालों का जवाब देते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी. सबसे पहले अनिल राजभर ने आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के सवाल पर भड़कते हुए कहा कि कांग्रेस को प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस को गांधी मुक्त करने पर मजबूर कर दिया, लेकिन कांग्रेस को तो गांधी परिवार ही चलाएगा.


पीएम मोदी के नेतृत्व में फिर बनेगी सरकार
उन्होंने कहा कि उत्तर भारत में जनेऊ और दक्षिण भारत में इशाइयत का ड्रामा करके भले ही कांग्रेस को राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल गया, मगर उसकी स्थिति यूपी में सुधरने वाली नही है. आज विधानसभा पूरी तरह से कांग्रेस मुक्त हो चुकी है. राहुल गांधी के पद यात्रा पर सवाल खड़ा करते हुए अनिल राजभर ने कहा कि वो कुछ भी कर ले आने वाले लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही सरकार बनेगी. जनता का मोदी जी को प्रचंड समर्थन है. सरकार आत्म निर्भर भारत और प्रदेश बनाने के लिए पूरी तन्मयता से काम कर रही है. कांग्रेस को चाहिए कि विपक्ष के रूप में खुद को मजबूत करने के लिए कुछ काम करे, तो उनका भविष्य ठीक रहेगा. पीएम मोदी को अनिल राजभर ने विश्व गुरु, पूज्य और महानायक करार देते हुए कहा कि आने वाला वक्त सिर्फ मोदी का ही है.


ओपी राजभर को लेकर की तीखी टिप्पणी
वहीं अपने चिर प्रतिद्वंद्वी और बीजेपी के पुराने साथी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को लेकर अनिल राजभर ने बेहद तीखी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि राजनैतिक जोकर, सिद्धांत विहीन और अपने ही समाज के ठग के बारे में चर्चा करना भी उन्हें उचित नहीं लगता. ओपी राजभर की सावधान यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि भाड़े के टट्टू और गिने चुने लोगो को लेकर यात्रा करने का कोई प्रभाव राजभर समाज पर नहीं पड़ेगा. क्योंकि आज राजभर समाज पूरी तरह से जागरूक है. ओपी राजभर के बीजेपी में आने के सवाल पर कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व का हर निर्णय सर आंखों पर है.


अंत में मंत्री अनिल राजभर ने बृजभूषण शरण सिंह के बेलगाम ब्यूरोक्रेसी के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि इस सरकार में हर अधिकारी सांसद, विधायक और मंत्री की सुनते हैं. सरकार के निर्णय के साथ चलते हैं. बाढ़ की त्रासदी हो या प्राकृतिक आपदा या फिर सरकारी योजनाएं सभी को लेकर अधिकारी बड़ी गंभीरता से काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यूपी में पूरी तरह से डेमोक्रेसी है, और अधिकारियों का भी सम्मान है. उनकी ही वजह से उत्तर प्रदेश हर मामले में नंबर वन है.


अखिलेश यादव के खिलाफ मायावती का नया प्लान, पश्चिमी यूपी में जयंत चौधरी को अब मिलेगी कड़ी टक्कर