Anil Rajbhar on Atiq Ahmed:  संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj) दौरे पर आए उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल राजभर (Anil Rajbhar) ने उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि हत्याकांड में जितने भी दोषी हैं उनको कतई बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह पाताल में ही क्यों न छुपे हों. उन्हें पाताल से खोजकर निकाला जाएगा. इसके बाद उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी. 


अनिल राजभर ने कहा कि सीएम योगी की सरकार में किसी भी माफिया अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा. राजभर यहां एक कार्यक्रम में शरीक होने आए थे. उन्होंने कहा, 'मुझे तो यहां सामूहिक विवाह समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया था लेकिन जिस तरीके से उमेश पाल के साथ घटना हुई है. उससे पूरा प्रदेश हिल गया था और सरकार उत्तर प्रदेश से माफियाओं को हटाने का पूरा काम करेगी.' राजभर ने इस दौरान पत्रकारों के सवालों के भी जवाब दिए. 


कानून कर रहा अपने तरीके से काम- अनिल राजभर
राजभर ने कहा कि उमेश पाल हत्याकांड में कानून अपना काम कर रहा है और पुलिस अपना काम कर रही है. जल्द ही अपराधी पुलिस की हिरासत में होंगे. माफिया अतीक अहमद के परिवार का यह आशंका व्यक्त करने कि साबरमती जेल से यूपी लाए जाने के दौरान उनकी गाड़ी पलटाई जा सकती है. इसको लेकर जब पूछा गया तो राजभर ने विवादित बात कह दी. उन्होंने कहा, 'सड़कों पर आए दिन एक्सीडेंट होते ही रहते हैं. अगर अतीक अहमद की गाड़ी का एक्सीडेंट हो जाता है तो उसमें कोई फर्क नहीं पड़ सकता.' समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधते हुए अनिल राजभर ने कहा कि सपा पहले से ही अपराधियों को सरक्षण देती रही है वह इस मामले में क्या ही बोलेगी.


ये भी पढ़ें-


Noida News: मातम में बदली खुुशियां, पिता लेने गए थे केक, जन्‍मदिन के दिन दो साल की बच्‍ची की टब में डूबकर मौत