UP Politics: 'अखिलेश यादव के एक्सप्रेस वे में गाड़ी अंदर चली गई थी', मंत्री अनिल राजभर ने दिया करारा जवाब
UP Politics: अनिल राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव ने विरोध को फैशन बना लिया है. उनके एक्सप्रेस वे में तो गाड़ी चली गई थी. विपक्ष की नकारात्मक बात करने की आदत है वो सकारात्मक बात नहीं करते.
Anil Rajbhar React on Akhilesh Yadav: यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर (Anil Rajbhar) ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे (Bundelkhand Expressway) को लेकर दिए अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के बयान पर पलटवार किया है. अनिल राजभर ने सपा अध्यक्ष को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें जन भावनाओं का आदर करना चाहिए. हर बात का विरोध करना उनका फैशन बन गया है. उनके एक्सप्रेस वे में तो गाड़ी ही अंदर चली गई थी. राजभर ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष की आदत बन गई है हर समय नकारात्मक बातें करने की, वो कभी सकारात्मक बात नहीं करते.
अनिल राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव ने विरोध को फैशन बना लिया है. उनके एक्सप्रेस वे में तो गाड़ी चली गई थी. बुंदेलखंड देश का पिछड़ा इलाका माना जाता था, आज यूपी सरकार ने विकसित करने का काम किया है और लगातार काम चल रहा है. विपक्ष की नकारात्मक बात करने की आदत बन गई है सकारात्मक बात नहीं करते हैं. अखिलेश यादव के 10 करोड़ के बयान पर मंत्री ने कहा कि उन्हें जन भावनाओं का आदर करना चाहिए. माफियाओं को गुंडों को पल्लवित और पोषित करने वाले लोग भी उतने ही जिम्मेदार हैं.
ओम प्रकाश राजभर पर भी साधा निशाना
अनिल राजभर ने सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर पर भी निशाना साधा और कहा कि उन्होंने तो मुख्तार अंसारी के बेटे को विधायक बना दिया. वहीं असदुद्दीन ओवैसी की बीजेपी नेता के साथ फोटो आने पर कांग्रेस को जवाब देते हुए राजभर ने कहा कि कांग्रेस रिश्तों को अपने तरीकों से देखती है, लेकिन जनता भारतीय जनता पार्टी को देख रही है.
दरअसल अखिलेश यादव ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे में आई दरारों को लेकर बीजेपी पर हमला किया था और इसे बीजेपी सरकार का भ्रष्टाचार करार दिया था. वहीं गुणवत्ता वाले विकास कार्य के लिए सपा को सलाहकार बनाने की नसीहत दी थी, जिस पर अनिल राजभर ने जवाब दिया है.
बुधवार को मंत्री अनिल राजभर हरदोई पहुंचे थे जहां श्रम विभाग द्वारा आयोजित मंडलीय सामूहिक विवाह कार्यक्रम में उन्होंने शिरकत की. इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम 443 जोड़े हरदोई, 349 जोड़े सीतापुर, 260 जोड़े रायबरेली,138 जोड़े लखनऊ, 80 जोड़े लखीमपुर और 30 जोड़े उन्नाव के थे. इस दौरान राजभर ने कहा कि कोई भी गरीब की बेटी यूपी में बेसहारा नहीं है ऐसी बेटियों के साथ उत्तर प्रदेश की सरकार खड़ी है.
ये भी पढ़ें- Umesh Pal Murder: 'जेल ट्रांसफर के बहाने पति के साथ कुछ भी कर सकती है यूपी पुलिस', अतीक के भाई की पत्नी का बड़ा आरोप